Oppo Find N2 Flip को भारतीय बाजारों में बेचने के लिए तैयार किया गया है जिसमे अपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स के साथ इसे बनाया गया है यह फ़ोन फोल्डेबल है और ड्यूल केमरे के साथ भी मिलता है इसमें अलग अलग कलर आप्शन को भी दिया हुआ है जो काफी लाइट कलर है।और इसके कीमत की बात करे तो यह 89,999रु रखी हुई है
अलग अलग बैंक द्वारा इसमें 5000रु तक की छुट को दिया हुआ है यदि आप ICICI,HDFC, KOTAK,SBI आदि तरह की बैकं के साथ लेन देन करते है तो इसमें आपको 30000रूपए तक की अआसान छुट को पा सकते है जिसमे इससे मिलने वाले फीचर्स काफी बेहतर भी है।
यह भी देखे:- 160किमी की कड़क रेंज के साथ आ गयी है New Electric Scooter, फीचर्स में भी रखती है दम
Oppo Find N2 Flip Specifications
इस Oppo N2 Flip के फोल्डेबल फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8 इंच का डिस्प्ले मिलता है इसमें एंड्राइड 13 वर्जन दिया हुआ है जो ColorOS पर चलता है इसके प्रोसेसर की बात करे तो यह ओक्टा कोर मीडियाटेक 9000+ को दिया गया है जो चलने मइ काफी स्मूथ है।
यह 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है इसके साथ ही इसमें और भी कई तरह के फीचर्स भी मिलते है इसके केमरे की बात करे तो यह 50MP का मेन कैमरा और 32 मेघापिकल का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया हुआ है।
यह 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी पैक करता है। इसमें वाई-फाई 6, 5जी और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट भी है और डिवाइस में 17 5जी एनआर बैंड सपोर्ट है।
यह भी देखे:– यह Electric Scooter को अब घर ले आये ₹2,305 की EMI पर, देती है 120 किमी की सिंगल चार्ज पर रेंज