November 5, 2024
Pahal Yojana 2022

Pahal Yojana 2022: पहल योजना क्या है, इससे होने वाले लाभ कौन से है जाने ?

Pahal Yojana 2022: पहल का अर्थ है “प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ”। भारत सरकार द्वारा पहल योजना की शुरुआत 1 जून, 2013 को 291 जिलों को मिलाकर की गई थी।

इसके बाद इस योजना में संशोधन करने के पश्चात 2 जनवरी, 2015 को देश के अन्य हिस्सों में शुरू किया गया। जनवरी 2015 से एलपीजी सिलेंडर से जुड़ी सब्सिडी सीधे ही लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करवाने के लिए इस योजना की घोषणा की गई। इस योजना के अंतर्गत रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी के पैसे डायरेक्ट लोगों के खाते में पहुंचाए जाते हैं।

पहल योजना के माध्यम से लोगों के बैंक खाते में डायरेक्ट धनराशि जमा करवाई जाएगी। शुरुआत में इस योजना का नाम डीबीटीएल रखा गया। बाद में इसका नाम बदलकर MDBTALरख दिया गया और अब इस योजना को पहल के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत जितने भी लोग घरेलू एलपीजी गैस खरीदते हैं, उन्हें बैंक और संबंधित गैस एजेंसी से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस स्कीम के तहत मार्केट रेट पर एलपीजी सिलेंडर खरीदने पर जो सब्सिडी मिलेगी, वह सीधे ही उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में जमा हो जाया करेगी।

प्रधानमंत्री पहल योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य यही है कि घरेलू गैस उपभोक्ताओं को घरेलू गैस खरीदने पर जो सब्सिडी मिलेगी, डायरेक्ट उनके बैंक खाते में जमा हो जाया करेगी। जिससे लोगों को बहुत फायदा होगा। लोग पुरातन तरीकों को छोड़कर घरेलू गैस / एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने लग जाएं और एलपीजी गैस उपभोक्ता में बढ़ोतरी करना ही प्रधानमंत्री पहल योजना का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री पहल योजना 2022 के लाभ

  • प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने वाले व्यक्ति को जो सब्सिडी मिलेगी, सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो जाया करेगी।
  • पहली बार स्कीम को ज्वाइन करने के बाद जो पहली बुकिंग की जाएगी; उसके लिए 568 रुपए का वन टाइम एडवांस भी उपभोक्ता को मिलेगा।
  • एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 2 किलो के 12 सिलेंडर या फिर 5 किलोग्राम के 34 सिलेंडर की रीफिल के लिए नगद सब्सिडी प्राप्त हुआ करेगी।
  • इसके अतिरिक्त जब सिलेंडर के लिए पहली बार बुकिंग की जाएगी, तो वर्तमान रियायती दर और ब्याज मूल्य के बीच अंतर करके बराबर धन की मात्रा स्वचालित रूप से उपभोक्ताओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर रियायत के साथ-साथ ब्याज घर की धनराशि भी बैंक में जमा करवाई जाएगी।
  • उपभोक्ताओं को सिलेंडर का वितरण किया जाएगा, तो एक और अग्रिम सब्सिडी को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया जाएगा।
  • घरेलू गैस सिलेंडर खरीदने पर सब्सिडी मिलने से घरेलू गैस उपभोक्ताओं में भी बढ़ोतरी होगी, इससे पुरातन तरीकों से खाना पकाने का चलन कम होगा।
  • तेल विपणन कंपनियां उपभोक्ताओं तक गैस सिलेंडर वितरित करती हैं, वे अपने उपभोक्ताओं के साथ सीधे संपर्क में आ जाएंगी; जिससे ग्राहकों के साथ एक अच्छा संबंध बन जाएगा और ग्राहक और कंपनियां दोनों को ही फायदा होगा।
  • इसके अतिरिक्त कंपनियां यह सुनिश्चित करने में सक्षम हो जाएंगी कि उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस निश्चित दर पर प्राप्त हो रहा है या नहीं।
  • इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोगों को लंबी लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, घरेलू गैस उपभोक्ता घर से ही एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी | Pradhan Mantri Pahal Yojana 2022 Subsity

  • सिलेंडर की डिलीवरी के बाद 4 दिन के अंदर कस्टमर को सिलेंडर पर सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
  • मिलने वाली सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में जमा हो जाया करेगी।
  • इसके अतिरिक्त माई एलपीजी पर जाकर लोग सब्सिडी के बारे में तथा अपने खाते और डिस्ट्रीब्यूटर के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर पाएंगे, जिससे फायदा यह होगा कि लोगों को अपनी समस्याओं के लिए विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि ऑनलाइन ही अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर पाएंगे तथा गैस सिलेंडर वितरण के समय यदि कोई समस्या आ जाती है, तो उसकी शिकायत भी lpg पर जाकर कर पाएंगे पर जाकर कर पाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं है, सिलेंडर पर सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में भी सीधे ही मिल जाया करेगा। केवल गैस सिलेंडर उपभोक्ता को डिस्ट्रीब्यूटर के पास अपना बैंक अकाउंट तथा बैंक में कस्टमर आईडी ही देने की आवश्यकता होगी।

प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत आवेदन करने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश

  • इस योजना में शामिल होने के लिए सभी उपभोक्ताओं के पास अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • सब्सिडी को उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सब्सिडी वाले सिलेंडरों के लिए उनकी पात्रता के अनुसार ही पहुंचाया जाएगा।
  • एलपीजी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को नकद सब्सिडी नहीं मिलेगी बल्कि सब्सिडी उनके बैंक खातों में ही जमा होगी।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने इस योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर कर रखा है।
  • जो लोग प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरेंगे, केवल उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री पहल योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता व डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री पहल योजना के तहत आवेदन | Pradhan Mantri Pahal Yojana 2022: Online Application

  • मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस सब्सिडी के लिए एक फॉर्म जारी किया गया है, इस फॉर्म को भरने के पश्चात आवेदक योजना के तहत अपना नाम रजिस्टर कर पाएंगे।
  • उपभोक्ताओं को पहल बीपीएल फॉर्म लेने के लिए एजेंसी में जाना होगा।
  • यह फॉर्म एजेंसी संचालकों द्वारा बिल्कुल फ्री में उपलब्ध होगा यदि कोई एजेंसी संचालक इस फॉर्म को देने के लिए पैसे मांगता है तो उस संचालक पर भी कार्यवाही की जाएगी।
  • फॉर्म में 3 कॉलम होंगे, जिसमें से पहला कॉलम एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए है, जिसमें एजेंसी का नाम, कनेक्शन नंबर की जानकारी भरनी होगी।
  • दूसरा कॉलम बैंक अकाउंट से संबंधित है, इस कॉलम में आवेदक को अपने बैंक अकाउंट की सारी डिटेल भरनी होगी।
  • तीसरे कॉलम में आधार संबंधित सारी जानकारी भरनी होगी यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो वह उस कॉलम को खाली भी छोड़ सकते हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात एजेंसी संचालक के पास जमा करवाना होगा।
  • जमा करवाने के पश्चात आवेदक का नाम इस स्कीम के तहत जुड़ जाएगा अथवा इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के हकदार हो जाएंगे।

हेल्पलाइन नंबर

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है, जहां पर उपभोक्ता कॉल करके अपनी समस्याओं के हल प्राप्त कर सकते हैं अथवा इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

 टोल फ्री नंबर : 1800-2333-555

सरकारी लाभ / सब्सिडी सीधे लोगों के बैंक खाते में हस्तांतरित करने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री पहल योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को आज भी निरंतर जारी रखा जा रहा है, यह योजना दुनिया के सबसे बड़े नकद हस्तांतरण कार्यक्रम के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है; इसका अभिप्राय यह है कि यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, इसमें एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदने पर डायरेक्ट सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जमा हो जाती हैं।

प्रत्येक भारतीय व्यक्ति को इस योजना के अंतर्गत अवश्य अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए क्योंकि एलपीजी गैस सिलेंडर सभी की आवश्यकता होती है यदि उपभोक्ता बिना इस योजना में नाम दर्ज करवाएं एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं, तो उन्हें ज्यादा मूल्य चुकाना पड़ता है जबकि इस योजना से लोगों को एलपीजी गैस सिलेंडर भी प्राप्त हो जाता है और साथ में धनराशि भी।

Pahal Yojana 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!