Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट,पिछले कुछ महीने में सरकारी तेल कंपनियों के स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले स्टॉक के कीमतों मे गिरावट दिखने लगे हैं.
Petrol Diesel Price: चुनावों के एलान से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें घटने वाले हैं? ये सवाल इसलिए पैदा हो रहा है कि सरकारी तेल कंपनियों के स्टॉक में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. बाजार को ये अंदेशा हो रहा है कि मार्च महीने में चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर सकती है. इसकी वजह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन में सफलतापूर्वक हो रहा सीटों का बंटवारा शामिल है.
महंगाई को लेकर सरकार पर बढ़ा विपक्ष का हमला
Table of Contents
राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक यात्रा पर निकले हुए हैं और वे लगातार सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोल रहे हैं. पहले इंडिया गठबंधन के सीटों के बंटवारे पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था लेकिन कांग्रेस – सपा के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों का बंटवारा हो चुका है. तो दिल्ली में आम आदमी के साथ कांग्रेस के सीटों का बंटवारा तय माना जा रहा है. जिसके बाद मोदी सरकार कोई जोखिम नहीं ले सकती है इसलिए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की संभावना जताई जा रही है जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके और वोटरों को लुभाया जा सके.
तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर फिसले
तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी से रोक
बीपीसीएल (BPCL)का शेयर 1.35 फीसदी आज के ट्रेड में गिरा है तो एक हफ्ते में स्टॉक में 5.5 फीसदी तक स्टॉक नीचे आ चुका है. जबकि एक महीने में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. एचपीसीएल (HPCL) का शेयर 2.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जबकि एक हफ्ते में पेट्रोल डीजल के डाम घटने के आसार के चलते 6.75 फीसदी गिर चुका है. इंडियन ऑयल (Indian oil)का स्टॉक 2.31 फीसदी गिरा है जबकि एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी तक टूट चुका है.
यह भी देखे:Business ideas:घर बैठे शुरू करे यह शानदार बिजनेस, महीनो की करे टंगड़ी कमाई , देखे सबसे जबरदस्त बिजनेस
निवेशक कर रहे मुनाफावसूली
शेयर मार्केट में लग रहे इस कयास के बाद निवेशक हाल के दिनों में तीन तेल कंपनियों के स्टॉक में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं. इस बात की संभावना है कि अगर चुनावी नफा नुकसान को देखने हुए पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार कटौती करती है तो तीनों तेल कंपनियों के शेयरों में और भी मुनापावसूली देखने को मिल सकती है.
2 thoughts on “Patrol disel price: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट”