Patrol disel price: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट,पिछले कुछ महीने में सरकारी तेल कंपनियों के स्टॉक ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले स्टॉक के कीमतों मे गिरावट दिखने लगे हैं.

Petrol Diesel Price: चुनावों के एलान से पहले पेट्रोल डीजल की कीमतें घटने वाले हैं? ये सवाल इसलिए पैदा हो रहा है कि सरकारी तेल कंपनियों के स्टॉक में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. बाजार को ये अंदेशा हो रहा है कि मार्च महीने में चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों को घटाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर सकती है. इसकी वजह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और इंडिया गठबंधन में सफलतापूर्वक हो रहा सीटों का बंटवारा शामिल है.

यह भी देखे:KCC Loan Scheme List: किसानों के लिए बड़ी खुशखबर..! किसानों का ₹100000 तक का kCC माफ, सूची में देखें अपना नाम.

महंगाई को लेकर सरकार पर बढ़ा विपक्ष का हमला

राहुल गांधी मणिपुर से मुंबई तक यात्रा पर निकले हुए हैं और वे लगातार सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोल रहे हैं. पहले इंडिया गठबंधन के सीटों के बंटवारे पर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ था लेकिन कांग्रेस – सपा के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों का बंटवारा हो चुका है. तो दिल्ली में आम आदमी के साथ कांग्रेस के सीटों का बंटवारा तय माना जा रहा है. जिसके बाद मोदी सरकार कोई जोखिम नहीं ले सकती है इसलिए पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती की संभावना जताई जा रही है जिससे महंगाई पर काबू पाया जा सके और वोटरों को लुभाया जा सके.

तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर फिसले

ऐसे में शेयर बाजार में ये कयास लगाया जा रहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतों मे मार्च महीने में चुनाव के तारीखों के एलान से पहले कम कर सकती है. यही वजह है कि सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल (Indian oil), बीपीसीएल (BPCL)और एचपीसीएल(HPCL) के स्टॉक प्राइस में पिछले एक हफ्ते में गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार 23 फरवरी को भी तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए हैं.

Patrol disel price: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट

तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी से रोक

बीपीसीएल (BPCL)का शेयर 1.35 फीसदी आज के ट्रेड में गिरा है तो एक हफ्ते में स्टॉक में 5.5 फीसदी तक स्टॉक नीचे आ चुका है. जबकि एक महीने में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. एचपीसीएल (HPCL) का शेयर 2.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ है जबकि एक हफ्ते में पेट्रोल डीजल के डाम घटने के आसार के चलते 6.75 फीसदी गिर चुका है. इंडियन ऑयल (Indian oil)का स्टॉक 2.31 फीसदी गिरा है जबकि एक हफ्ते में शेयर 6 फीसदी तक टूट चुका है.

यह भी देखे:Business ideas:घर बैठे शुरू करे यह शानदार बिजनेस, महीनो की करे टंगड़ी कमाई , देखे सबसे जबरदस्त बिजनेस

निवेशक कर रहे मुनाफावसूली

शेयर मार्केट में लग रहे इस कयास के बाद निवेशक हाल के दिनों में तीन तेल कंपनियों के स्टॉक में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं. इस बात की संभावना है कि अगर चुनावी नफा नुकसान को देखने हुए पेट्रोल डीजल के दामों में सरकार कटौती करती है तो तीनों तेल कंपनियों के शेयरों में और भी मुनापावसूली देखने को मिल सकती है.

2 thoughts on “Patrol disel price: लोकसभा चुनाव के तारीखों के एलान से पहले सस्ता होगा पेट्रोल डीजल? तेल कंपनियों के शेयरों में होंगी तेजी से गिरावट”

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!