Petrol Diesel Prices : ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों पर एक बार फिर लगाम लग गई है.
बृहस्पतिवार सुबह 107 डॉलर तक पहुंचा ब्रेंट क्रूड का भाव शनिवार को 103 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है.
क्रूड में पिछले 24 घंटों में एक डॉलर की गिरावट आई है और इसी बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए हैं.
आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है.
आज सुबह ब्रेंट क्रूड का भाव 103.2 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि डब्ल्यूटीआई घटकर 94.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया.
Petrol Diesel Prices : हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं.
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.
यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily).
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.
वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
.Onion Rings Recipe: अब नाश्ते मे ट्राई करे यह नई रैसिपि , बनाने की देखे विधि
.Share Market: शेयर बाजार मे फिर आई तेजी, निवेशको को 10 लाख करोड़ रु का होंगा फायदा , देखे
.Second Hand Cars: अब 1 लाख रु मे खरीदे अच्छी से अच्छी कार, मजा आ जाएंगा।
.Ashram की बबीता सड़क पर ही करने लगी ऐसे काम , विडियो देख हैरान रह जाएंगे आप
.Rupali Ganguly नहीं, Indrani Haldar हैं असल ‘Anupamaa’; Photos में