Petrol Kaise Bachaye: जैसा की हम सभी को पता है, अभी पेट्रोल और डीजल के दामो मे काफी बढ़ोत्रि हो गयी थी लेकिन अभी कुछ रुपए कम दाम हो गए, लेकिन अभी भी पेट्रोल 100 रुपए से अधिक ही है।
ऐसे मे मध्यम वर्ग के परिवार को सभी विषयो मे काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, कही आने जाने हेतु बाइक की मुख्य भूमिका होती है और यही मध्यम वर्ग के परिवार वालो की जेब अधिक काटती है।
Petrol Kaise Bachaye
Table of Contents
पेट्रोल बचाने के अनेको उपाय
पेट्रोल को कई अनेको प्रकार से बचाया जा सकता है जिसे हमारे जेब पर कम नुकसान पड़ेंगा। आईये जानते है-
क्लच का इस्तेमाल कम करे
हमे यह भी पता है की क्लच का इस्तेमाल हमे ज्यादा नही करना चाइये, लेकिन कुछ लोगो को यही पता है, क्लच का इस्तेमाल हमे कम करना चाइये इसका उपयोग तभी करे जब इसकी बहुत अधिक आवश्यकता हो,
भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर पहले और दूसरे गियर मे गाड़ी चलाना चाइये, जिससे गाड़ी पर लोड कम होता है और पेट्रोल कम खर्च होता है।
दूसरा यह है की हमें हमारी गाड़ी पर अधिक लोड नही रखना चाइये, जिसे की गाड़ी के इंजन पर लोड कम पड़ेंगा और सही तरह से चलने लगेंगी।
बहुत अधिक ज्यादा उतार वाली जगह पर क्लच दबा के वाहन चलाये जिसे petrol price पेट्रोल कम खर्च होंगा, लेकिन यह वही लोग इस्तेमाल करे जो अपने वाहन पर कंट्रोलिंग कर सके।
समय पर सर्विसिंग कराये
अगर आप वाहन खरीदते है तो उसे मेंटेन करना भी बहुत जरूरी है, इस लिए हमे समय समय पर गाड़ी की सर्विसिंग करवाते रहना चाइये, इससे हमारी गाड़ी मे किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आती है, और हमारी गाड़ी सही एवरेज देने लगती है।
सिग्नल पर गाड़ी बंद कर दे
अगर आप किसी महानगरो मे रहते हो वाला सिग्नल पर कही आते जाते समय गाड़ी बंद कर देनी चाइये, हमे लगता है की पेट्रोल कम खर्च petrol price होता है लेकिन ऐसा नही होता है, इस लिए गाड़ी बंद कर दे।
टायर की हवा चेक करे
हमें हमारी गाड़ियों पर समय समय पर सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए, लेकिन सबसे अहम बात यह है की, हमारी गाड़ी की हवा समय पर चेक करते रहना चाइये, इसे होता यह है की, हवा सही रहने पर इंजन पर कम दबाव पड़ता है और हमारी गाड़ी एवरेज अच्छा देती है।
यह पोस्ट और भी बहुत लंबी है लेकिन हम से शॉर्ट मे बताया है क्यो की आप इसे शेयर नही करते हो तो हमें इसे लिखने का फायदा नही मिलता है, अगर आप इसे शेयर करते हो तो हम इसके बचे पार्ट के बारे मे भी जरूर लिखेंगे।