PM Kisan Yojana :किसानों के लिए बड़ी खबर, PM मोदी करेंगी 16 वी किस्त करेंगी जारी , खाते में आयेंगे 2000 रुपए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का किसान भाई काफी समय से इन्तजार रहे है। अब वो दिन दूर नहीं जब आपके खाते में 2000 रूपये पहुंचेंगे। जानकारी मिली है की सरकार इस दिन आपके खाते में 2000 रूपये डालने वाली। पीएम मोदी खुद इस राशि को किसान के खाते में डालेंगे।
सरकार ने इस योजना को काफी समय पहले शुरू किया था। इस योजना के तहत किसानों को एक साल में 6000 रूपये दिए जाते है। ये पैसे सरकार 2000 रूपये की तीन क़िस्त में पैसे डालते है। सरकार अब तक किसान सम्मान निधि की 15 क़िस्त डाल चुकी है। अब इस दिन किसान भाई के खाते में 16 क़िस्त का पैसा भी आ जायेंगा।
इस दिन आयेंगे आपके खाते में 2000 रूपये
किसान भाई काफी समय से 16वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहे थे। पीएम मोदी आज किसान भाई के खाते में 2000 रूपये डालने वाले है। महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम मोदी किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। जिन लोगों ने KYC नहीं की है इन लोगों के खाते में राशि नहीं आ सकती है। जल्द से जल्द सभी लोग KYC जरूर कर ले।
यह भी देखे:Citizenship Amendment Act: अमित शाह ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA! जाने क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया
ऐसे चेक करे आपके खाते में पैसे आये या नहीं
पीएम किसान योजना को अधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।यहां होमपेज पर ‘Know Your Status’पर क्लिक करें।अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा।अब स्क्रीन पर कैप्चर कोड आएगा, इसे दर्ज करें। सभी जानकारी भरें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।अब आपको स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस दिखाई देगा।