Post Office scheme : बच्चों के नाम पर खुलवाएं खाता, 10 रुपए से शुरू करें निवेश और मिलेगा बैंक से ज्यादा रिटर्न

Post Office scheme – Post Office savings scheme : आजकल के समय में हर किसी को वित्तीय योजना करना बहुत जरूरी हो गया है। वर्तमान में अमिर हो या गरीब सभी लोग अपनी कमाई से थोड़ा थोड़ा पैसा जोड़कर निवेश और बचत करते है। भविष्य को ध्यान में रखकर किया गया निवेश या बचत बुरे समय में बहुत काम आता है।

Join Whatsapp Group CLICK here

अगर आप भी निवेश करने का मन बना रहे है तो पोस्ट ऑफिस की कई छोटी बचत योजनाएं बंपर रिटर्न दे रही है। पोस्ट ऑफिस की इन बचत योजनाओं में आप थोड़ा थोड़ा जमाकर मोटा मुनाफा कमा सकते है। पोस्ट ऑफिस में सुरक्षित बचत के साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है।

आप अपने बच्चे के लिए खााता खुलकर 10 से 20 रुपए भी जमा करवा सकते है। आइए जानते इस पोस्ट ऑफिस की इस बचत योजना के बारे में।

Post Office scheme टैक्स में छूट


वैसे तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम Post Office scheme बहुत सारी है लेकिन आप अपने हिसाब से कोई भी योजना चुन सकते है। न्यूनतम जमा राशि की लिमिट 10—20 और 50 रुपये है। हालांकि इस जमा राशि पर ग्राहकों को चेकबुक नहीं दी जाती है।

कोई भी व्यक्ति यह खाता खोल सकता है, अपने नाबालिग बच्चे के नाम भी खाता खुलता सकता है। इस खाते में 50,000 रुपये तक की जमा राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता।

Post Office scheme : बच्चों के नाम पर खुलवाएं खाता, 10 रुपए से शुरू करें निवेश और मिलेगा बैंक से ज्यादा रिटर्न
Post Office scheme : बच्चों के नाम पर खुलवाएं खाता, 10 रुपए से शुरू करें निवेश और मिलेगा बैंक से ज्यादा रिटर्न

10 रुपए से करें शुरू
छोटी बचत के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आपको बैंक से ज्यादा ब्याज मिलता है। इस खाते पर आपके 5.8 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है।

इस खाते को भी 10 रुपये से शुरू कर सकते हैं। हालांकि अधिकतम जितना चाहें उतने पैसे जमा कर सकते हैं। वयस्क के साथ नाबालिग बच्चों के नाम भी यह अकाउंट खुलता है।

मंथली सेविंग स्कीम का फायदा
नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट से अधिक ब्याज या रिटर्न के लिए आप नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट खोलवा सकते है। इस खाते पर 6.6 फीसदी रिटर्न मिल रहा है।

इस योजना की सबसे खास बात कि ब्याज का भुगतान हर महीने किया जाता है। इसमें कम से कम 1500 रुपये जमा करना होगा। अधिकतम जमा राशि की सीमा भी निर्धारित है।

Post Office scheme

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!
Join Whatsapp Group
Join Whatsapp Group