Post office Scheme: पोस्ट ऑफिस भारत में मध्यम वर्ग परिवारों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्पों में से एक है, जो जोखिम मुक्त विकल्पों में निवेश करना चाहते हैं
जो अच्छे रिटर्न की पेशकश करते हैं. हाल ही में, सरकार ने पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीय मासिक आय खाता (MIS) जो सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है,
सहित छोटी बचत योजनाओं के लिए दरों की घोषणा की है. जबकि सरकार ने दरों को 6.6 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है, यह अभी देश के कई बैंक के फिक्सड डिपोजिट दरों से अधिक है.
Post office Scheme: पोस्ट ऑफिस एमआईएस मासिक ब्याज
अगर आप भी एमआईएस स्कीम में खाता खोलते हैं और खाते में 2 लाख रुपए जमा करते हैं, तो सालाना ब्याज की मौजूदा दर से आपको 1,100 रुपए हर महीने मिलेंगे.
वहीं अगर आप बच्चे के नाम पर 3.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 1,925 रुपए का ब्याज मिलना तय है. अगर आप अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा करते हैं
तो हर महीने 2,475 रुपए का ब्याज दिया जाएगा. एमआईएस खाता खोलने की तिथि से 5 साल की समाप्ति पर संबंधित पोस्ट ऑफिस में पास बुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके आप खाता बंद करवा सकते हैं.
क्या बच्चों के पास पोस्ट ऑफिस एमआईएस खाता हो सकता है?
यदि आप 10 साल से कम उम्र के बच्चे का पोस्ट ऑफिस में एमआईएस खाता खुलवाना चाहते हैं, तो वह अभिभावक के नाम पर खोला जा सकता है,
जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का अपने नाम से खाता खोला जा सकता है. हर महीने मिलने वाले ब्याज से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान कर सकते हैं
या अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या बच्चों के पास पोस्ट ऑफिस का एमआईएस खाता हो सकता है?
यदि आप 10 साल से कम उम्र के बच्चे का पोस्ट ऑफिस में एमआईएस खाता खुलवाना चाहते हैं, तो वह अभिभावक के नाम पर खोला जा सकता है,
जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे का अपने नाम से खाता खोला जा सकता है. हर महीने मिलने वाले ब्याज से माता-पिता अपने बच्चों की स्कूल फीस का भुगतान कर सकते हैं
या अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए अन्य क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Read More
.Don Movie: इस मूवी को 44 साल पहले देखने के लिए उमड़ा था जन सैलाब , देखे , आखिर क्यो
.Neha Malik ने फैंस का स्माइल देकर चुराया दिल, देखे फोटो
.Huma Qureshi पहाड़ियो मे बिखेर रही है अपनी सादगी, दे बैठे अपना दिल
.Mahindra XUV 700 कंपनी वापस बुला रही है अपनी डीजल वेरियंट , वाली कार
.Mahindra XUV 700 कंपनी वापस बुला रही है अपनी डीजल वेरियंट , वाली कार
.Multibagger Stock: जाने 1 साल मे कितना दिया है रिटर्न, 10 फीसदी अधिक का हुआ मुनाफा
.Trending Video: किचन मे Pasoori गाना गाने वाली लड़की का 1 और विडियो हुआ वाइरल, देखे
.Loan Offer: अब घर बैठे लोन लेने के ल्लिए करे मात्र यह उपाय, जाने