Railway news: अब ट्रैन के सफ़र में जनरल डिब्बे वालो को भी मिलेंगा 20रु थाली का खाना, और भी है कई सुविधाये, हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर जंक्शन में यह सुविधा को देखा गया है जिसमे रेल यात्रा करने वालो को 20रु में भर पेट खाना मिलेंगा इतना ही नही इसके साथ उन्हें अन्य किसी भी परेशानी का सामान नही करना पड़ेंगा।
यह भी देखे:- मात्र 2लाख रूपए देकर Kia Carens Car को ले आये अपने घर, देती है 21किमी प्रति लीटर का माइलेज
DRM ने कहि यह बात
जयपुर रेलवे जंक्शन में यह सुविधा देखने के बाद डीआरएम नरेंद्र के द्वारा बताया गया है की 20रु में 7 पूरी, सुखी आलू की सब्जी, और आचार भी दिया जायेगा जिसमे एक 200मिली से भरा पानी का गिलास भी दिया जायेंगा जिसकी कीमत 3 रु रखी गयी है।
यह भी देखे:- Benefits of Dates: हर दिन खाये 3 खजूर, मिलेंगे शारीर को यह खास फायदे
और डीआरएम द्वारा बताया गया है की उन्होंने इसके साथ 50रु में राजमा या छोले चावल, छोले भटूरे, खिचड़ी, के साथ स्पेसल खाना भी मात्र 50रु में उपलब्ध करवाया जाना है इतना ही नही यह साफ सफाई और खाना बनाने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही की जाती है।
यह सुविधा पहले AC कोच वालो को और अधिक टिकट देने वालो को मिलती थी लेकिन अब यह सुविधा जनरल कोच वालो को भी मिल रही है जिससे उन्हें किसी भी तरह से कोई परेशानी नही होंगी।
यह भी देखे:– Yamaha R15 को बॉय बॉय कहने आ रही है Hero Karizma, मिल रहा है यह जबरदस्त लुक