RBI MPC पर अंतिम बार बढ़ेंगा 0.25% का नया रेपो रेट, Fixed Deposit का ब्याज होंगा 8.5% तक, बड़े बड़े विशेष्ाज्ञ की माने तो आईबीआई के द्वारा नया रेपो रेट को अंतिम बार बढ़ाया जा सकता है जिसमे 0.25% तक का अधिक ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद की है यह इस वित्तीय वर्ष में अंतिम बार बढ़ाने की बात कही गयी है।
यह भी देखे:- Yamaha की हाइब्रिड स्कूटी चलती है पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर, यह मिलते है फीचर्स
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा इस बढ़ते हुए महंगाई को देखते हुए मोटेनरी पॉलिसी कंट्रोल के तहत बैंको में बढ़ने वाले फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर को अधिक रेट तक बढ़ाया गया है। जिसमे ग्राहकों को काफी अधिक मुनाफा होंगा।
अंतिम बार बढ़ सकता है रेपो रेट
Table of Contents
बताया जा रहा है रिजर्व बैकं ऑफ़ इंडिया के नए रेपो रेट में 0.25% तक के अधिक ब्याज को बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है और यह अंतिम बार इस वित्तीय वर्ष में बढ़ेंगी जिसके बाद यह आम लोगो के लिए भी कड़ी साबित होने वाली है।
यह भी देखे:- sapna dance: सपना ने ने ताऊ के साथ तपती धूम में लगाये ठुमके
8.5% तक होगा सरकारी बैंकों में फिक्स डिपाजिट ब्याज दर
सरकार के इस बढे फैसले के बिच में अब ग्राहकों को स्माल इंवेटमेंट करने वालो को 8 प्रतिशत का अधिक ब्याज दिया जायेगा जिसमे वरिष्ठ नागरिको को 8.5प्रतिशत का का अधिक ब्याज दिया जायेंगा यह सरकारी बैंको यब प्राइवेट बैंको में सामान्य लोगो को 0.25% से लोगों को 8% से 8.5% तक का फिक्स डिपाजिट ब्याज मिलना शुरू हो सकेगा।
यह भी देखे:- Neha Malik ने UAE में बिकिनी पर ही दिखा दिया जलवा, चाय कप के साथ दिखाए जलवा
लोन लेना होगा और महंगा
ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद वाहन लोन, गृह लोन, पर्सनल लोन इत्यादि और महंगे हो जाएंगे. इसका सीधा असर लोगों के हर महीने जाने वाले ईएमआई पर पड़ेगा. विशेषज्ञ बताते हैं कि जैसे-जैसे रेपो रेट में ऊपर की ओर बढ़ोतरी की जाती है वैसे व्यवसायिक गतिविधियां भी सुस्त पड़ते जाते हैं।