Refrigerator: अगर आप भी अपने घर से बाहर रह कर नौकरी करते हैं या आप को फ्रिज की ज़रुरत तो पडती ही होगी।
लेकिन किए बार बजट अधिक होने की वजह से इसे आप लेने में असमर्थ होते हैं।
लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप आराम से खरीद सकते हैं।
जिस फ्रिज के बारे में हम आप को बताने जा रहे वह एक मिनी फ्रिज है, जिस का नाम Tropicool PortaChill है।
इस फ्रिज की कैपेसीटी 5 लिटर तक की है और आप इसमें अपने सभी ज़रुरी खाने पीने की चीज़ों को बड़ी आसानी से स्टोर कर सकते हैं।
यह फ्रिज स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही किफायती और उपयोगी है। इस फ्रिज की खास बात तो यह है कि यह दिखने में बिलकुल छोटा सा है
जैसे कोई ब्लूटूथ स्पेअक्व्र होता है और आप इसे आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं।
इस फ्रिज को आप आसानी से अपने रुम के किसी भी कोने में रख सकते हैं, क्योंकि यह बहुत ही छोटा है।
जैसा कि उपर बताया गया है कि इस फ्रिज में आप को 5 लिटर की क्षमता मिलेगी और इस का टेम्परेचर रेंज 5 डिग्री से 60 डिग्री तक का है।
इस फ्रिज को बनाने में थर्मो इलेक्ट्रिक कूलिंग तकनीक का प्रयोग किया गया है। इस फ्रिज में PU फोम इन्सुलेशन मौजूद है
और यह ABS बॉडी का बना हुआ है। इस फ्रिज में आप अपने खाने पीने की चीज़ें बड़ी आसानी से रख सकते हैं।
इसे आप को कुछ देर तक ऑन रख्ने के बाद ऑफ़ कर देने पर भी बिलकुल ठंडी मिलेगी।
यह फ्रिज मात्र 8,845 रुपये का है और आप इसे बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।