Reliance capital share में आज इन्वेस्ट करने वाले लोगो को इस बात का खासा ध्यान रखना चाइये जिसकी वजह से यह आपको नुकसान होने से बच सकते है जिसके लिए आपने देखा होंगा की 400रूपए शेयर वअले कीमत अब 8.90रु हो चुकी है जिसके लिए आपको इसमें किस तरह से निवेश करना है यह आपके ऊपर है।
यह भी देखे:- Fixed Deposit Rate: यह बैंक दे रही है 1000दिन निवेश पर 9.01प्रतिशत का ब्याज
रिलायंस केपिटल में निवेश करने वाले हमेशा से ही देखते रहे है की इस नीलामी में कर्ज दाताओ ने अगली बार दूसरी नीलामी में इस तरह की नीलामी में अपनी इच्छा जाहिर नही की है जिसकी वजह से इसमें खासा असर पड़ा है।जिसकी जानकारी सूत्रो ने दी है।
पिछले साल दिसंबर 2022 में नीलामी के दौरान में टॉरेंट ने सर्वाधिक 8,640 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी जिसके बाद हिंदुजा समूह की कंपनी IIHL ने पहले 8,110 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी और बाद में उसने संशोधित कर था जइसके बाद 9,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि दोनों ही बोलीदाता दूसरे दौर की नीलामी में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं।
यह भी देखे:- Tata की नई कार से Maruti का होंगा पत्ता साफ, मिली है 5रेटिंग