नगर में बढ़ रही है रेत की कीमत, हर दिन आ रही है 100 डम्फर रेत, रॉयल्टी होशंगाबाद की रेत शाहपुर की। मुलताई नगर में रेत की कीमत दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रही है रेत कारोबारियों द्वारा लगातार कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है यह इस लिए की एक रॉयल्टी पर दो डम्फर रेत लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:- तलाक की खबरों के बाद Hardik Pandya ने शेयर की फ़ोटो और लिखा – on national duty
आपको बता दे की 600 फीट वाला डंपर लगभग 35 हजार और 800 फीट वाला डंपर लगभग 42 हजार रूपए का मिल रहा है इसमें अवैध रेत माफियाओ की चांदी होते नजर आ रही है और ऐसा ही रहा तो घर बनाना काफी मुश्किल हो जायेंगा जिसकी वजह से काफी परेशानियो का सामना करना पडेंगा।
आपको बता दे की होशंगाबाद की रॉयल्टी पर शाहपुर और भौरा से माल लाया जा रहा है यह दो ट्रिप करके लाया जाता है पहली शुबह 3 बजे से 5 बजे के बिच में लाया जाता है इसके बाद दूसरी लाई जाती है। ऐसा करके प्रतिदिन 100 डम्फर रेत आ रही है ।
रेत कारोबारियों का कहना है कि माल शाहपुर से लाने के बावजूद हमें होशंगाबाद-सीहोर की रॉयल्टी दी जा रही है। ऐसे में कार्रवाई का डर सता रहा है। वहीं भाव ज्यादा होने से माल भी नहीं बिक रहा है। ऐसे में से रेत डंप करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:- Panchayat Season 3 Review: बहुत जल्द सिनेमाघरों में दिखेंगी पंचायत।
जिला खनिज अधिकारी जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने कहा है की इस सन्दर्भ में गंभीरता से जाँच की जाएँगी।
1 thought on “नगर में बढ़ रही है रेत की कीमत, हर दिन आ रही है 100 डम्फर रेत, रॉयल्टी होशंगाबाद की रेत शाहपुर की।”