Road Accident : बैतूल नागपुर फोरलेन पर ट्राइ-बाइसिकल को डम्फर ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की हुई मौत, आये दिन नेशनल हाइवे पर गलत दिशा से वाहन लाने से सड़क हादसे होते रहते है हाल ही में मंगलवार की रात करीब 8 बजे BSNL के रिटायर्ड कर्मचारी को गलत दिशा से आ रहे डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी यह हादसा सेमझिरा और जुनापानी के बिच पेट्रोल पम्प के पास हुआ।
यह भी देखे:- Train Accident : मुलताई के पास सुपर फ़ास्ट ट्रेन से युवक गिरा मौत
अपकप बता दे की BSNL रिटायर्ड कर्मचारी दिव्यांग भरत महोबे जिसकी उम्र 59 वर्ष है वह अपनी ट्राइ बाइसिकल तिन चक्के वाली स्कूटी से घर परमण्डल जा रहा था उसी बिच तेज रफ़्तार से गलत दिशा से आ रहे डम्फर ने उसे तेज जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। डम्फर का नंबर MP 09 HH 5813 बताया जा रहा है।
इसकी जानकारी डायल 100 को भी और 108 एम्बुलेंस को भी जिससे पीएम के लिए शव को ले जाया गया । मृतक के दो लड़के है छोटा लड़का वह भी बैतूल से घर जा रहा वह हादसे वाली जगह पर गया उसने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी ।