Road Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 भाइयो की मौत, आये दिन सड़क दुर्घटना काफी तेजी से बढ़ते नजर आ रही है हाल ही में बैतूल परतवाडा रोड पर शादी से घर लौट रहे दो भाइयो की आयसर ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरे भाई को हॉस्पिटल ले जाते समय एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया।
जांच अधिकारी रामप्रसाद कीर के मुताबिक बोखारीखापा निवासी राहुल झारेकर (27) और दक्ष गायकवाड़ (15) महाराष्ट्र के परतवाड़ा से एक शादी से वापस घर लौट रहे थे। आपको बता दे की आयसर ट्रक ड्राइवर काफी तेज रफ़्तार में था जिसने बाइक सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है जिसकी जाँच की जा रही है और ट्रक समेत ड्राइवर की भी तलास की जा रही है।