Road Accident :खेडीसावलीगड़ के पास आपस में भिड़े 2 कंटेनर, दोनों चालक हुए गंभीर। दोपहर में खेड़ी सावलिगड़ के पास आपस में दो कंटेनर भीड़ गए जिसमे दोनों कंटेनर चालक घायल हो गए इतना ही नही यह दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है जिसमे एक कंटेनर को जोरदार टक्कर लगने से खेत में जा घुसा।
आपको बता दे की वाहन चालक राजकुमार पंथी विदिशा जो गोआ जा रहा था वही दूसरी ओर से अनिल जाटव नाम के चालक द्वारा वह भी अपना कच्चा माल लेकर जा रहा था वही महाराष्ट्र की ओर से आ रहे कंटेनर काफी तेज रफ़्तार में नजर आया और वह नियमो का पालन भी नही करते हुए दिखा यही नही सामने से आ रहे कंटेनर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह खेत में जा घुसा दोनों घायल चालको को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
खेड़ी थाना प्रभारी इरफान कुरैशी द्वारा मौके पर पहुचकर जाँच शुरू की जिसमे तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक चालक के उप्पर FIR दर्ज कर पुरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:- Chanakya niti: महिलाओं से कराना चाहते है मनचाहा काम तो पुरुष अभी करे यह काम
1 thought on “Road Accident :खेडीसावलीगड़ के पास आपस में भिड़े 2 कंटेनर, दोनों चालक हुए गंभीर।”