Road Accident: मुलताई के पास परमण्डल और हेटी की ओर जाने वाली रोड पर सर्रा के पास एक तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी है जिससे बाइक चालक को गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है जिसका पोस्टमार्टम कर के परिजनों को शव सौप दिया।
यह भी देखे:- Kheti Badi: इस पेड़ की खेती करके कमा सकते है साल में लाखो से करोडो रूपए तक इस तरह से करे तैयार
बताया जा रहा है युवक सर्रा निवासी राधेश्याम हारोडे 35वर्ष परमण्डल से सर्रा की ओर जा रहा था सामने से तेज रफ़्तार से आने वाले ट्रेक्टर से राधेश्याम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतने तेज थी की बाइक का सामने का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और युवक को गंभीर चोट आ जाने सइ मौके पर मौत हो गयी।
यह भी देखे:- Hero Splendor बाइक को 27 हजार रूपए कीमत देकर आज ही खरीद सकते है
ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मारने के बाद वह तेज रफ़्तार से परमण्डल की ओर चले गया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर के आरोपी ट्रेक्टर चालक की तलास जारी कर दी गयी है।