Royal Enfield Bikes को आप देख के ही दंग रह जाते है लेकिन इस बाइक की इन 5 खामियों की वजह से इसे खरीदने के पहले जरूर देखे की इसे खरीदते समय आपके लायक है या नही । नही तो आपको भी बाद में कुछ मुस्किलो का सामना करना पड़ेंगा। यह भारतीय बाजारों में कुछ अलग ही अपनी पहचान बनाये हुए है जिसके चलते यह बाइक को कुछ लोग नही खरीद पते है और बाद में इसे खरीदने पर पछताते है आइये जानते है इस बाइक की 5 खामिया कौन कौन सी है।
यह भी देखे:- Ranbir Kapoor को साईकिल पर देख दंग रह गए फेन्स, पता किये साईकिल के फीचर्स और कीमत
Maruti Alto 800 मिल रही है 65 हजार रूपए के अंदर, यकींन नही होता है।
Disadvantages of Royal Enfield Bikes
Table of Contents
भारी भरकम कीमत
जी हा, रॉयल इंफील्ड की बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब पर बहुत असर पड़ता है जिसके चलते इस बाइक की सबसे सस्ती बाइक डेढ़ लाख रूपए में आती और अच्छे वेरिएंट पर जायेंगे तो Classic, Himanlayn या Meteor इस बाइक की कीमत 2 से 2.50लाख रूपए तक जाती है।जिसमे आप 2 से 3 स्प्लेंडर बाइक को आसानी से खरीद सकते है।
फीचर्स की कमी
रॉयल एनफील्ड की किसी भी बाइक को खरीद ले चाहे वह क्लासिक क्यों न हो इसमें आपको एलईडी लाइट भी नही मिलते है इसके साथ ही इसमें स्पीडोमीटर, और डिजिटल क्लॉक भी नही मिलती है इसमें कई अन्य फीचर्स को अलग से लगाना पड़ता है इसमें ट्रिपल नेविगेशन को भी अलग से लगाना होता है।
वजन में भी भारी
जी हा शुरू से ही इन बाइक्स का वजह काफी अधिक होता है इस बाइक का वजह आमतौर पर 190 से 195 किलो होता है जो ट्रैफिक में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है कम हाइट के लोगो द्वारा इसे संभालने में काफी परेशानी का सामना करना होता है । इसकी सीट भी काफी उच्ची होती है।
यह भी देखे:- Honda SP 125 मिल रही है मात्र 30 हजार रुपये की कीमत में, आखिर कैसे
Hero Splendor की आखिर क्यों होती है इतनी डिमांड, क्या है वजह
माइलेज
रॉयल इंफील्ड की बाइक का माइलेज अन्य हैचबैक कारो के जितना होता है जबकि मार्केट में उपलब्ध है बाइक ऐसे है जिनका माइलेज 80 से लेकर 100 किमी तक का होता है लेकिन रॉयल इंफील्ड की बाइक का माइलेज 30 से 35 किमी तक ही होता है जो आम लोगो के लिए बहुत कम है।
सर्विस कॉस्ट
इस बाइक की कीमत जितनी है इसकी सर्विस कास्ट भी इतनी ही होती है इस बाइक की सर्विसिंग करने में भी काफी अधिक खर्चा आता है जब तक बाइक खरीदने पर इस बाइक की सर्विसिंग फ्री होती है तब तक कुछ असर नही पड़ता है रूपए देकर सर्विसिंग करवाना होता है तो 3000 से 5000 रूपए तक का खर्चा आता है जो बहुत अधिक है।