Royal Enfield GT 650 : जैसा की आपको पता तो होंगा ही की रॉयल एनफील्ड की बाइक महँगी होती ही है लेकिन कुछ समय से इन बाइक की कीमत में बढ़ोतरी हो चुकी है जिसकी वजह से इन बाइक को खरीदना मुश्किल जैसा हो जाता है लेकिन हम अआपको कुछ टिप्स बता रहे गई जिसकी मदद से आप यह बाइक खरीद सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल 650 फाइनेंस प्लान में 3,12,189 का लोन मिलता है। इसके बाद आपको 35,000 का डाउन पेमेंट करके आप इस बाइक को बहुत ही आसानी से खरीद जा सकता है।
इस लोन को चुकाने के लिए बैंक आपको 3 साल का वक़्त देती है जिसमें हर महीने आपको 9 हज़ार की किस्त देनी होती है. बैंक लोन पर आपको 9.7 % की वार्षिक दर से ब्याज चार्ज करती है।
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में आपको 2 सिलेंडर वाला 648 सीसी का इंजन है। वही इसे सिर्फ स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। इस बाइक में आपको लगाए गए इंजन की क्षमता 47.65 पीएस की मैक्सिमम पावर और 52 एनएम का पीक टोर्क जनरेट की है। इसके ब्रेक सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियल दोनों डिस्क मे ब्रेक का कॉन्बिनेशन लगाया है।