Royal Enfield को टक्कर देने के लिए हाल ही में Bajaj ने एक नई कंपनी को ख़रीदा है जइसके चलते मार्केट में अब हलचल मच गयी है बताया जा रहा है की यह बाइक रॉयल इंफील्ड को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। और एक्सपर्ट ने बताया है की बाइक कंपनी ने HRD और एग्ली-विंसेंट ब्रांड भी खरीदे हैं।
विंसेंट का मालिकाना हक पहले डेव होल्डर एंड फैमिली के पास था। इस ब्रिटिश मोटरसाइकिल कंपनी विंसेंट को फिलिप विंसेंट ने फाउंड किया था। उन्होंने HRD को खरीदकर HRD विंसेंट जैसी मोटरसाइकिलों का प्रोडक्शन शुरू किया था।
और बताया यह भी जा रहा है की HRD की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक ब्लैक विंसेट बताई जा रही है। जिसके बाद नामचीन कंपनियो ने जावा येजदि जैसी कई गाड़िया निकाली गयी थी।।
एचआरडी की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक ब्लैक विंटेज बताई जा रही है जिसमे 2018 में इसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए थी। इसकी बड़ी वजह ये थी कि कंपनी ने इस महज 31 मॉडल ही तैयार किए थे। उस समय इस बाइक से ऑस्ट्रेलिया में जैक एह्रेत ने 228 km/h की स्पीड का रिकॉर्ड बनाया था। जिसके लिए यह और भी अधिक फेमस हो चुकी थी और यह सबसे अधिक बिकने वाली बाइक बन चुकी थी।
हलाकि बजाज ने यह ऑफिसियल तौर पर यह नही कहा है की वह रॉयल इंफील्ड की किसी बाइक को टक्कर देने के लिए बाइक लांच कर रहा है और बजाज आने वाले समय में कौन सी बाइक लांच करेंगा इसका भी खुलासा नही किया गया है।
बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर व्हील मिलेंगे। स्पॉट की गई बाइक में सिंगल-सीट डिजाइन दिया है, जबकि स्क्रैम्बलर मॉडल स्प्लिट सीट सेट-अप के साथ आता है। इसके अलावा स्क्रैम्बलर बाइक पर हैंडगार्ड, एक हैंडलबार ब्रेस, लगेज रैक और विंडस्क्रीन मिलेगी।