RRB-NTPC Protest: बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। इसके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है।
Khan Sir Patna Biography: खान सर का आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 RRB-NTPC Protest परीक्षा परिणाम के विश्लेषण का एक वीडियो देशभर में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें खान सर (Khan Sir) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम का कथित गड़बड़झाला, अपने हक के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तौर-तरीके समझा रहे हैं।
वीडियो को उकसाने वाला मानकर प्रशासन ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इन सबके बीच, जो सबसे खास चीज है वह है खान सर का पढ़ाने का अंदाज।RRB-NTPC Protest
और साथ ही खान सर से जुड़े कुछ सवाल, जिनके जवाब सब जानना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्म लेने वाले खान सर कैसे पटना वाले खान बन गए? आइए जानते हैं खान सर से जुड़ी रोचक जानकारी-
यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं खान सर
Table of Contents
बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) RRB-NTPC Protest लोकप्रिय है। इसके करीब 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं।
वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। वे पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों और उम्मीदवारों से ठेठ देसी बिहारी अंदाज में ही बात करते हैं।
लाखों करोड़ों बार देखे जाते हैं खान सर के वीडियो
खान सर की लोकप्रियता इसी से समझी जा सकती है कि उनके हर वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में है। खान सर के कई वीडियो को दो से तीन करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है। उनका जेल कैसी होती है और जेल के अंदर क्या-क्या होता है वीडियो 4.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।
खान सर के असली नाम पर है मतभेद
खान सर का असली नाम क्या है? यह एक पहेली बना हुआ है। वे कभी अपना पूरा नाम नहीं लिखते हैं। कुछ लोग उनका नाम फैसल खान बताते हैं तो कुछ उन्हें अमित सिंह बताते हैं। मीडिया रिपोर्टों में भी इस संबंध में कोई एक राय नहीं है। वे अपने नाम से नहीं अपने काम से जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खान सर का जन्म दिसंबर,1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था।
RRB-NTPC Protest
पिता और भाई भारतीय सेना में
खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं, अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खान सर के बड़े भाई भी सेना में कमांडो बताए जाते हैं। इतना ही नहीं खान सर ने भी एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी का एग्जाम क्लीयर किया था, लेकिन हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं।
पहले भी विवादों में रहे हैं खान सर
RRB-NTPC Protest खान सर के पढ़ाने के अंदाज को लेकर यह पहली बार नहीं है कि वे विवादों में फंसे हों। इससे पहले भी वे कहीं बार कभी पंचर बनाने, पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत देश से निकालने को लेकर मिस्ट्री समझाते हुए, समुदाय विशेष में ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर टिप्पणी के मामले में सुर्खियों में रहे थे। तब भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी।