सड़क किनारे नाले में मिला युवक, हॉस्पिटल में तोडा दम। मुलताई के मासोद के डोगरपुर गांव के पास एक 19 वर्षीय युवक नाले में मिला जिसकी सुचना परिजनों को मिलने पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुचे और युवक को मासोद के सामुदायिक केंद्र लेकर गए जिसके बाद पत्तन के हॉस्पिटल में ले गए जिसकी वहा मृत्यु हो गयी ।
यही नही आपको बता दे 19 वर्षीय युवक आशीष उइके जो मासोद निवासी बाबुराव उइके के भतीजा था जो गेहुबारसा का रहने वाला था जो चाचा के पास रहकर मजदूरी करता था गांव के कृष्णा साहू ने मंगलवार को उसे रायआमला लेकर गया था जो ट्रैक्टर से गए थे उसी दिन रात 9 बजे परिजनों को फ़ोन आया की आपका भतीजा डोगरपुर गांव के पास नाले में गिरा हुआ है और उसकी हालात गंभीर है परिजनों ने घटना स्थल पर जाकर उसे हॉस्पिटल पहुचाया गया उसके पास एक बाइक भी पड़ी मिली जो काफी अधिक छतिग्रस्त मिली, जिससे आसंका लगाई जा रही है की युवक का एक्सीडेंट हुआ है। मृतक युवक का शव पीएम करके परिजनों को सौप दिया गया।