गंभीर हालात में सड़क पर मिले युवक की हुई मौत, शारीर में मिले कई चोट के निशान, मंगलवार बीती रात के दिन एक युवक का शव सड़क पर गंभीर हालात में मिला जिसके बाद उसकी मौत हो गयी यही परिजनों ने पहले बताया की वह छत से गिर गया और थोड़ी देर बार उन्होंने यह कहा की उसका एक्सीडेंट हो गया जिसके उप्पर यह दोनों बयान को सुन कर पुलिस द्वारा गंभीर एक्शन लिया जा रहा है।
Accident : ट्रैक्टर के निचे दबने से युवक की मौके पर हुई मौत।
मृतक युवक खंडवा जिले के थाना खालवा गांव चाखरा निवासी सुखराम पिता सुखलू पाटिल (40) अपने भाई के घर ग्राम बिच्छू टेकड़ी थाना मोहदा आया हुआ था जिसके बाद करीब रात 2 बजे इसे सड़क पर गंभीर देख तुरंत जिला अस्पताल पहुचाया गया जिसके बाद इसकी मौत हो गयी .
Multai News: ग्राम पंचायत बानूर में प्रतिवर्षानुसार भरा दैय्यत बाबा का जतरा मेला।
शारीर पर है गंभीर चोट।
आपको बता दे की मृतक युवक के शारीर पर कई गंभीर चोट है उसके गले पर धार धार हतियार से काटने के निशान, हाथ में चोट और एक पैर टूटकर मुड़ गया जिसके बाद पुलिस द्वरा परिजनों के अलग अलग बयान सुन के इस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है ।
1 thought on “गंभीर हालात में सड़क पर मिले युवक की हुई मौत, शारीर में मिले कई चोट के निशान”