TVS Radeon: टीवीएस की बजट सेगमेंट की बाइक काफी बेहतरीन होती है। यहां सबसे पहले टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) का नाम आता है। जिसे खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें माइलेज के साथ बेहतरीन लुक भी मिलता है। लेकिन फीचर्स के मामले में टीवीएस स्पोर्ट पीछे हो जाती है। ऐसे में यहां आपको टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) का ऑप्शन मिलता है।
TVS Radeon के आधुनिक फीचर्स
इस बाइक में आधुनिक जमाने के सभी फीचर्स मौजूद है। यहां आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, कंफर्टेबल सीट्स, ब्लूटूथ, नेविगेशन की सुविधा और माइलेज बढ़ाने के लिए इंजन कट ऑफ सिस्टम मिलता है। इसके जरिए ट्रैफिक में बाइक खुद रुक जाती है और थ्रोटल देने पर स्टार्ट हो जाती है। इन फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में बहुत ही पसंद की जा रही है।
वहीं इसका लुक स्प्लेंडर से काफी अच्छा है। जिन्हें भी क्रोम पसंद है उसे यह बाइक पहली नजर में ही भा जाएगा। ऐसे में आज हम आपको सस्ती कीमत पर टीवीएस रेडियन खरीदने का तरीका बताएंगे।
भारत का सेकंड हैंड बाइक मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग शोरूम पर ना जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से सेकंड हैंड बाइक खरीदना पसंद कर रहे हैं। यही आपको टीवीएस रेडियन बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएगी।
सेकंड हैंड TVS Radeon की कम कीमत
2020 मॉडल टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) को सिर्फ 55000 में बेचा जा रहा है। इसकी कंडीशन काफी अच्छी है। वही इस पर आपको एक्सटेंडेड इंश्योरेंस भी मिल जाती है। इसकी कीमत पर बाइक खरीद कर आप अपने काफी पैसे को बचा सकते हैं।
यह आपको 2017 मॉडल टीवीएस रेडियन सिर्फ 35000 रुपए में मिल रही है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी कंडीशन बहुत ही अच्छी बताई जा रही है। आप चाहे तो इस पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी ले सकते हैं। हालांकि यह पूर्णत आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करेगा।
यह भी देखे:-Redmi का गजब 5G स्मार्टफोन अब सिर्फ 13,999 रुपये में, 20 हजार में आता है यह 48MP कैमरा वाला फोन
यह आपको 2017 मॉडल टीवीएस रेडियन सिर्फ 35000 रुपए में मिल रही है। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी कंडीशन बहुत ही अच्छी बताई जा रही है। आप चाहे तो इस पर फाइनेंस प्लान की सुविधा भी ले सकते हैं। हालांकि यह पूर्णत आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करेगा।
टीवीएस रेडियन (TVS Radeon) की एक्स शोरूम कीमत 73000 से शुरू होती है। लेकिन यहां 2019 मॉडल इस बाइक को सिर्फ ₹60000 में बेचा जा रहा है। यह बाइक बहुत ही काम बिकी है और इसकी कंडीशन भी काफी अच्छी बताई जा रही है।
अगर आपको भी सेकंड हैंड बाइक खरीदनी है तो अपने नजदीकी ऑफलाइन मार्केट में जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट Olx, Quikr, Bikedekho, Droom आदि से इसे खरीद सकते है।
यह भी देखे:-Saif Ali Khan Bedroom Secrets: सैफ ने खोले सारा के सामने अपने बेडरूम के अंदर के राज, पानी पानी हो गयी सारा
Disclaimer:- हम पुरानी बाइक को प्रमोट नहीं करते है। यहां आपको जानना चाहिए कि यह खबर कई श्रोतों से ली गई है और the hind media इसकी पुष्टि नहीं करता है।