Sahara Refund के पैसे वापस पाने के लिए जरुरी है यह 5 महत्वपूर्ण दस्तावेज, लंबे समय से सहारा में ग्राहकों के लाखो करोडो रूपए अटके हुए है लेकिन बहुत से ग्राहकों के द्वारा इस पॉलिसी में अटके हुए रूपए की आस छोड़ दी थी लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में Sahara Refund Portal को लांच किया गया है जिसके बाद बहुत से ग्राहकों को रूपए वापस मिलने की उम्मीद जगी हुई है।
यह भी देखे:- Sahara Refund Portal: सहारा से वापस मिलेंगा अब पैसा, यह है पूरी प्रक्रिया।
जैसे ही रिफण्ड पोर्टल को लांच किया गया है ऐसे ही इसमें 5 लाख सइ अधिक् ग्राहकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेजो को जमा कर 45 दिन के अंदर जितने भी रूपए है वह सब वापस आ जायेंगे।
आखिर क्यों लगेंगे 45 दिन
जैसा की इस पोर्टल को लांच करने के बाद साफ स्पष्ट कर दिया गया था की इन भी ग्राहकों के सहारा में पैसे अटके हुए है उसमे आवेदन करने के 45 दिन बाद ही आपका रूपए वापस आयेगा जिसमे 30 दिन दस्तावेज सत्यापन के लगने वाले है और 15 दिन पेमेंट आने में लगेंगे इस तरह से सरकार द्वारा रिफण्ड करने के लिए 45 दिन की बात कही है।
यह भी देखे:- Business Idea: यह बिजनेस बचायेगा महीने के 50,000रु तक, कही भी शुरू कर सकते है यह बिज़नेस
Sahara Refund के लिए ज़रूरी हुआ 5 Document
सहारा रिफण्ड में आपको 5 तरह के मजत्वपूर्ण दस्तावेज लगने वाले है जिसमे आपका मेंबरशिप नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जमा अकाउंट नंबर, और डिपॉजिट सर्टिफिकेट यह दस्तावेज लगने वाले है और आपको बता दे की इसकी समय समय मोबाइल पर SMS के जरिये आपको जानकारी दी जाएँगी जिसमे आपको यह बताया जाना है की आपकी आवेदन करने के बाद की प्रोसेस कहा तक पहुची है।
यह भी देखे:– Harrier का पत्ता साफ कर देंगी Toyota Corolla Cross, मिलते है यह खास बात, आएँगी 7 सीटर में