जहरीले साप के डसने से युवक किसान की मौत। बैतूल के चिचोली ग्राम के बेला के रहने वाले एक युवक किसान को जहरीले साप के डसने से मौत हो गयी, आपको बता दे की युवक अपने खेत में शाम को 6 बजे काम कर रहा था उसी दौरान जहरीले साप ने उसे डस लिया इसकी जानकारी परिजनों को लगते ही युवको को प्राइवेट गाड़ी से से इलाज के लिए लेकर गए। लेकिन सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।
आपको बता दे की युवक बाली कुमरे (30) निवासी ग्राम बेला थाना चिचोली का रहने वाला था। युवक खेती और मजदूरी करता है जिसके दो बच्चे भी है जिसकी जहरीले साप के डसने से मौत हो गयी आपकों बता दे की ग्रामीणों ने सुबह डसने वाले जहरीले साप को ढूंढ कर मार दिया काटने के बाद साप वही आसपास घूमता रहा जिसे ग्रामीणों ने मार दिया बुधवार को युवक के शव का पीएम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।