SBI Latest News: एसबीआई बैंक ने निकाले नए अपडेट

SBI Latest News: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है. बैंक ने करोड़ों ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ नंबर जारी किए हैं, जिस पर कॉल करके आपको मोटा फायदा मिलने वाला है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Online) ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक ने कहा है कि सभी ग्राहक इन नंबरों को फोन में सेव कर लें. 

यह भी देखे: Maruti Alto 800 हुई बंद, 35 का माइलेज वाली निकाली दूसरी बाइक

Hero Splendor मिल रही है 15 हजार रूपए के बजट में, यह से ख़रीदे

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी


स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि ग्राहकों के लिए आसान नंबर जारी किए गए हैं, जिसके तहत आप बैंक की सभी सुविधाओं का फायदा घर बैठे ले सकते हैं. बैंक ने बताया है कि 1800 1234 और 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं. आप इन नंबरों पर कॉल करके बैंक की कई खास सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. 

1516757 sbi 1 resize
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1610177893912420353?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610177893912420353%7Ctwgr%5Ec32fde9c9762637d8484fc4713fd72d27767b69d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fbusiness%2Fstate-bank-of-india-issue-some-special-numbers-for-customers-sbi-toll-free-numbers%2F1513611

ब्रांच जाने की नहीं है जरूरत


एसबीआई ने कहा है कि अब आपको बैंकिंग सिर्फ एक कॉल पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच आना जरूरी नहीं है. एसबीआई की ओर से नए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. यह नंबर काफी आसान हैं.

किन सुविधाओं का ले सकते हैं फायदा-


>> अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. 
>> आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन के बारे में पता लगा सकते हैं
>> एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना और डिस्पेच स्टेटस चेक करना
>> चेक बुक का स्टेटस चेक करना
>> टीडीएस डिटेल्स पता लगाना
>> पुराने कार्ड को ब्लॉक करने के बाद नए एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करना

कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं ये सुविधा


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ये सर्विस 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. बैंक ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये नए नंबर जारी किए हैं, जिससे कि छुट्टी वाले दिन भी ग्राहक की बैंक की सुविधाओं का फायदा ले सकें. 

SBI Latest News: एसबीआई बैंक ने निकाले नए अपडेट

SBI Latest News: एसबीआई बैंक ने निकाले नए अपडेट

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!