Share Market: स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने वाली की संख्या में हर साल इजाफा होने जा रहा है, जिससे लोग करोड़पति बनने का सपना साकार कर देते हैं।
किसी कंपनी का जब आप शेयर खरीदते हैं और किस्मत साथ हो तो रातों रात मोटी कमाई हो जाती है, लेकिनि कभी-कभी निवेशक अपनी रकम भी गंवा बैठते हैं।
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के ऊपर यह सब निर्भर करता है। इसलिए आप शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले कंपनी के बारे में जरूर जान लें, जिससे आपका पैसा ना डूबे।
2021 में कई पेनी स्टॉक ने निवेशकों को बड़ा रिटर्न दिया है, जिससे लोग मालदार हो गए थे।कई स्टॉक ने एक लाख के निवेश पर करोड़ों का रिटर्न भी दिया।
इस सबके बीच एक पेनी स्टॉक ऐसा है, जिसने पहले तेजी का रिकॉर्ड बनाया लेकिन अब उससे भी ज्यादा तेजी से नीचे आ रहा है।
आपने यदि एक साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होगा तो आप फायदे में हो लेकिन यदि आपने इसे हाई लेवल पर खरीदा है तो आप नुकसान में हैं।
Share Market
जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी का नाम Proseed India है। 25 जनवरी 2021 को इस कंपनी का शेयर 35 पैसे का था।
एक समय इस शेयर ने 195 रुपये का हाई भी छुआ। उस समय इस शेयर में एक लाख रुपये निवेश करने वालों की रकम बढ़कर 2.88 करोड़ रुपये तक हो गई थी.
लेकिन अब यह शेयर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे निवेशकों के चेहरे पर काफी निराशा झलक रही है।
- अब इतने रुपये का हुआ शेयर
यदि आपने इस शेयर में न्यूनतम लेवल पर निवेश किया है तो आप लाभ में हैं, लेकिन हाई लेवल पर इनवेस्ट करने वाले निवेशक नुकसान में हैं।
शुक्रवार को बंद हुए सत्र में यह शेयर 20 पैसे की तेजी के साथ 52 रुपये पर पहुंच गया है। यानी 195 रुपये का हाई टच करने के बाद यह शेयर अब 52 रुपये पर आ गया है। यह शेयर का 52 हफ्ते का लो है।
- बस रह गए इतने हजार
शेयर से होने वाले नुकसान को आप ऐसे समझ सकते हैं यदि आपने इसमें 195 रुपये के हाई लेवल पर 1 लाख रुपये लगाया होगा तो आज यह घटकर करीब 27 हजार रुपये ही बचे हैं।
195 रुपये के दाम पर इसमें 1 लाख रुपये निवेश करने पर निवेशक को करीब 512 शेयर मिले। आज इन 512 शेयर की कीमत घटकर 26,667 रुपये ही रह गई है।