Shubhda Bhosle Gaikwad Biography: मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनी देश की सबसे युवा महिला अंपायर

Shubhda Bhosle Gaikwad Biography in Hindi – facts about Shubhda Bhosle Gaikwad – मध्य प्रदेश के ग्‍वालियर की शुभदा भोंसले गायकवाड़ ने खेल जगत की दुनिया में नया मुकाम हासिल कर लिया है। झाबुआ जिले के थांदला कॉलेज में खेल अधिकारी के पद पर तैनात शुभदा देश की सबसे युवा महिला अंपायर बन गयी है।

Join Whatsapp Group – CLICK HERE

वे इस वक्त ओमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट में अंपायरिंग करती हुई नज़र आ रही हैं। इस लीग में क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं।  इस लीग में इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन और वर्ल्ड जॉइंट 3 टीमों ने हिस्सा लिया है।

Shubhda Bhosle Gaikwad
Shubhda Bhosle Gaikwad

इन टीमों में भारत के वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, यूसुफ पठान, पाकिस्तान के शोएब अख्तर, मिस्बाह उल हक, श्रीलंका के जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन के अलावा डेरेन सैमी और हर्शल गिब्स भी खेल रहे हैं।  तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इनके बारे में।

Shubhda Bhosle Gaikwad

लीजेंड लीग क्रिकेट 20 जनवरी से शुरू हुई है और 29 जनवरी को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस लीग में महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया जा रहा है इसलिए इस टूर्नामेंट में 4 महिलाएं अंपायरिंग करती हुई नज़र आ रही हैं।

इन 4 अंपायरो में शुभदा के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और हांगकांग की महिला अंपायर भी हैं।

Shubhda Bhosle Gaikwad Biography: मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनी देश की सबसे युवा महिला अंपायर
Shubhda Bhosle Gaikwad Biography: मध्य प्रदेश की शुभदा भोंसले गायकवाड़ बनी देश की सबसे युवा महिला अंपायर

Shubhda Bhosle Gaikwad Biography in Hindi

शुभदा भोंसले गायकवाड़ बायोग्राफी – शुभदा भोंसले गायकवाड़ की जर्नी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली शुभदा भोंसले गायकवाड़ क्रिकेटरों के परिवार से आती हैं। शुभदा के पिता पहले क्रिकेट कोच हुआ करते थे और उनके चाचा एमपी के लिए रणजी खेल चुके हैं।

उनका भाई विदर्भ के लिए खेलते हैं। अंपायरिंग में आने से पहले वो 2009 तक मध्य प्रदेश की अंडर16 और अंडर19 टीमों के लिए खेल चुकी हैं।

Shubhda Bhosle Gaikwad Biography in Hindi

अंपायरिंग में करियर बनाने के लिए उन्हें अपने परिवार और पति का भरपूर समर्थन मिला। शुभदा ने लेवल ओ की अंपायरिंग परीक्षा को पास किया।

Shubhda Bhosle Gaikwad
Shubhda Bhosle Gaikwad

फिज़िकल एजुकेशन में उन्होंने डिग्री और स्पोर्ट्स साइकोलॉजी में पीएचडी कर रखी है।

शुभदा ने सबसे पहले अंपायरिंग जे.एस. आनंद ट्रॉफी जो 2012 में भोपाल, मध्य प्रदेश में महिला सीनियर डिवीज़न क्रिकेट का हिस्सा है उसमें की थी।

Leave a Comment

Chimichurri Sauce Awesome Pasta Salad Kadife tatlısı nasıl yapılır? Evde kolayca hazırlayabileceğiniz pratik tatlı tarifi! Hülya Avşar: Fazla zenginlik insana zarar veriyor Amitabh Bachchan Net Worth: कितनी है अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ? अपनी संतान अभिषेक और श्वेता को देंगे इतने करोड़ की प्रॉपर्टी!