Sidhu Moose Wala को आज किसी तरह के कोई पहचान की जरूरत नही है वह एक पंजाबी सिंगर थे लेकिन पिछले साल 12महीने पहले ही उनका कुछ लोगो ने कार को घेर लिया और सिद्धू मुसेवाले पर गोलिया चलाना शुरू कर दिया गया और उनकी मौत हो गयी जिसके बाद उनकी कार थार पूरी तरह से डेमेज हो गयी और उनके जाने के बाद उनकी कार को शोरूम लेजाकर रिपेयर करने के लिए कहा गया लेकिन सिद्धू मुसेवाले पर हमला करने वाले गैंगस्टर थे जिन्हें पकड़ लिया गया और वह अभी थाने में बंद है।
यह भी देखे:- Bike Sales Report: इस बाइक की भारी है डिमांड, बेच दी है अभी तक इतनी यूनिट बाइक
जिस कार में सिद्धू मुसेवाला चला रहे थे वह एक 5सीटर वाली कार है जो किसी भी सड़क पर चलने के लिये तैयार है इसे एक ऑफ़ रोडिंग कार के रूप में भी जाना जाता है इसकी कीमत 10.69लाख रु से शुरू होकर 16 लाख रु टॉप मॉडल तक जाती यह एक बेसिक कीमत के आधार पर है यह अलग अलग शहरो में अलग कीमत तक जाती है।
Mahindra Thar में 2184 सीसी का एमहॉक 130 वाला इंजन दिया हुआ है यह इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है इस कार को स्पीड देने के लिए इसमें 6 गियर को दिया गया है जिसके बाद ही इसमें चारो चक्के घूमते है इसमें सभी में अलॉय व्हील घूमते है।
यह भी देखे:- Tata Nano Electric लेकर आ रही है ग्राहकों के लिए ख़ुशी की लहर, खरीदने के लिए दौड़ेंगे लोग
Thar के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो यह भी काफी दमदार कार है इसमें फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही फीचर्स के नाम पर ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। अब देखना होगा कि सिद्धू की कार नए अवतार में कैसी दिखती है।
Sidhu Moose Wala की थार पहुच गयी है अब शोरूम, पिता ने कहि यह बात
यह भी देखे:– Gaon Ki Garmi पलंगतोड़ वेब सीरीज में कर दिया गांव में ऐसा काम हिला दिया सबको