Silver price: लगातार सोने और चांदी gold silver के भाव में इजाफा होते दिखाई दे रहा है मई महीने में शादी के सीजन होने के चलते इस भाव में और भी अधिक् इजाफा देखने के लिए मिल सकता है बताया जा रहा है की इस बार चांदी 90 से 95 हजार रूपए तक जाने की उम्मीद बताई जा रही है। लंबे समय के बाद 977 दिन बाद चांदी 75 हजार रूपए के पार चली गयी है।
यह भी देखे:- 1000 rupee पर आया सरकार का यह बड़ा कदम, आइये जानते है।
यह रही चांदी की चाल
वित्तीय वर्ष ख़त्म होने के बाद से भी लगातार चांदी का भाव बढ़ते हिंजा रही हैंजो ग्राफ में आप साफ तरह सइ देख सकते है इतना ही नही यह 2 जनवरी से 12 अप्रैल तक 6 से 7 हजार रूपए की बढ़ोतरी देखेने के लिए मिल रही है जो इस बार 75 हजार के पार जाते हुए दिखाई दे रही है।
यह भी देखे:- TMKOC जेठालाल ने बबिता जी का सपना की चूर चूर फिर हुआ कुछ ऐसा
चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली । 12 अप्रैल को पहली बार इसका भाव 75,365 रुपए / किलो तक पहुंचा । विशेषज्ञों के अनुसार इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने और सोने की कीमतें ज्यादा होने से भी चांदी की कीमतों में उछाल आ रहा है ।
यह भी देखे:- Maruti Celerio 2024: बहुत जल्द दिखने लगेंगी मार्केट में मारुती सेलेरियो मचाया हड़कंप