Skin Care Tips: तरबूज गर्मी के सीजन में काफी अधिक बिक्री के लिए जाना जाता है गर्मी के सीजन में बात करे फलो की तो उसमे ऐसे बहुत सारे फल हऐ जो खाने योग्य होते है जिसमे आपको तरबूज के साथ और भी है लेकिन तरबूज खाने के बाद बचे हुए पानी को लगाने सइ आपकी स्किन ग्लो करने लगती है निखार आता है।आइये जानते है तरबूज के बारे में और भी क्या फायदे है।
यह भी देखे:- Sapna Choudhary ने बच्चों के सामने किया ऐसा तहलका वाला डांस उदा देंगा बच्चों का होश
तरबूज में विटामिन-ए, विटामिन सी, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण होते हैं। जिसके कारन तरबूज खाने के साथ साथ लगाने के भी काम आता है जिसकी वजह से इसकी मार्केट में और भी अधिक डिमांड होते जा रही है। तरबूज को वाटरमेलन watermelon भी कहा जाता है।
एंटी एजिंग Skin Care Tips
Table of Contents
यह भी देखे:- Road Accident: पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार महिला हुई घायल
तरबूज के बारे में जितना बताओ कम है इसमें ऐसे कई तरह के गुण होते है जो आपकी बढ़ती उम्र के साथ आपकी स्किन अलग ही दिखाई देती है जिसमे साफ साथ समझ आ जाता है इसे ठीक और बचने के लिए आप तरबूज खाने के साथ साथ बचे हुए पानी को स्किन पर लगाने से इसमें मौजूद एंटी एक्सिडेंट जैसे कई तत्व होते है जो इसे सुधारते है। जिसकी वजह से आपको डल स्किन पूरी तरह से सुधर जाती है।
स्किन को हाइड्रेट करे
डॉ द्वारा भी यह कहा जाता है की गर्मी के सीजन में तरबूज का सेवन अधिक करना चाइये इसमें 90 प्रतिशत तक पानी होता है जिसकी वजह से इसमें मौजूद हाइड्रेट स्किन को ग्लो करती है और बेजान रूखी त्वचा को निखरती है जिसके लिए इसका सेवन जरूर करना चाइये।
यह भी देखे:- Hair Care Tips: हेयर ड्रायर से बचने और रूखी बेजान बालो से झुटकारा पा सकते है इन घरेलु उपाय से
पिंपल की समस्या को करे दूर Skin Care Tips
तेज गर्मी में हर किसी को पसीने की बढ़ती हुई समस्या से निपटने के लिए ऐसे बहुत से उपयो को वह करते है जिसके बाद भी नही बच पते है आपको बता दे की यह एक घरेलु निस्खे है जिसमे आपको एक निखरी और पिम्पल फ्री चेहरा दिखाई देंगा तरबूज के अंदर एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा को सुधारने का काम करती है तरबूज के रस को प्रतिदिन चेहरे पर लगाने से पिम्पल नही आते है और आये वाले पिम्पल चले जाते है।
यह भी देखे:- Bajaj Platina 100 को अप्रैल में खरीद सकते है जो 16 हजार रूपए की डाउन पेमेंट के जरिये।