Solar Car: देश भर में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज जोरो पर है लेकिन कुछ समय बाद ही अब सोलर कार भी बाजार में धीरे से अपना कब्ज़ा ज़माने में पिछे नही रहेंगी। बात करे इसके फीचर्स और माइलेज की तो इसके बारे में पूरी जानकारी बता दी गयी है । यह कार सबसे पहले सोलर कार का दावा कर रही है।
यह कार रफ़्तार पकड़ने में भी काफी तेज जिसके लिए किसी ईंधन, व इलेक्ट्रिक की जरूरत नही होती है यह मात्र solar energy की जरूरत होती है जो कुछ घंटो में चार्ज होने पर ही किसी भी परिस्थिति में कार रहे वहा से गुजर सकती है.
यह भी पढ़े:- Hero HF Deluxe मिलेंगी अब सस्ते में कितनी देनी होंगी इसकी कीमत?
New Model Alto 800: आ रहा है बहुत जल्द आल्टो 800 का नया मॉडल, कैसे रहेंगे फीचर्स
यह कर को चलाने के लिए अभी कोई नियम नही निकाला गया है इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भी चला सकते है इसे शहरो में भीड़ भाड़ वाले इलाको में भी चला सकते है इस तरह से यह किसी भी रोड पर चलने में परेशान नही है।
Solar Car :कहा बनी यह कार
यह कार का निर्माण नीदरलैंड स्थित ईवी कंपनी स्क्वाड मोबिलिटी सोलर से चलने वाली गाड़ी पर तेजी से काम कर रही है। जो पूरी तरह से सोलर पेनल से ढकी हुई है जो कही पर भी चलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही देती है।
किसने बनाई यह कार
सोलर ईवी स्टार्टअप लाइटइयर ने 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद, 9 जून 2022 को दुनिया की पहली प्रॉडक्शन वाली लाइटइयर 0 से पर्दा उठा दिया था। इस कार में पूरी तरह से सोलर पेनल का इस्तेमाल किया गया है। बताया यह भी जा रहा है साल के अंत में इसकी प्रि बुकिंग भी शुरू कर दी जाएँगी यह कार पूरी तरह से नीदरलैंड में मैन्युफेक्चरिंग की जा रही है।
कितनी है रेंज
इस सोलर पेनल कार की रफ़्तार की बात करे तो यह बताया जा रहा है की एक बार चार्ज होने पर 625 किमी तक की रेंज देती है।5 square मीटर का डबल कर्व्ड लगा हुआ है। बताया जा रहा हऐ की यह कार सोलर से चार्ज होने की अतिरिक्त 70 किमी तक की रेंज देती है। और यह भी बताया जा रहा है की यह कार साल भर में 11000 किमी तक की रेंज देंगी।
यह भी पढ़े:– Hero Electric Scooter मार्केट में मचा रहा है धूम, बन गया सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Electric Car Mahindra XUV400 ने उठाया पर्दा, जाने कब से होंगी बुकिंग शुरू।