छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर Raipur के सरस्वती थानांतर्गत चौबे कालोनी में स्पा सेंटर की आड़ में संचालित देह व्यापार का राजफाश हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका समेत सात युवतियाें और दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गई युवतियों में तीन छत्तीसगढ़, एक बिहार, एक पश्चिम बंगाल और दो ओडिशा की हैं।
News Video Watch Now CLICK HERE
रायपुर के कोटा निवासी 24 वर्षीय तुषार अग्रवाल और महेश कालानी गुढियारी निवासी 29 वर्षीय विवेक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को काफी दिनों से चौबे कालोनी में संचालित शाइन आर्केड स्पा में अवैध व्यापार की शिकायत मिल रही थी।
एडिशनल एसपी चंचल तिवारी ने पुलिसकर्मियों के साथ स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। मौके से नौ लोगों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर की संचालिका थर्ड जेंडर बताई जा रही है।
Raipur: खेत घूमने निकली महिला की मिली लाश
वहीं दूसरी घटना में रायपुर Raipur से लगे मंदिरहसौद थाना अंतर्गत दिहारी खार गांव के खेत में एक महिला की जली हुई लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त 35 वर्षीय धनेश्वरी साहू के रूप में हुई है।
मंदिरहसौद थाने के प्रभारी विरेंद्र चंद्रा ने बताया कि महिला के पति ने 28 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पति ने पुलिस को बताया था कि 27 जनवरी को धनेश्वरी रोज की तरह घर से खेत में काम के लिए निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटी तो आसपास के क्षेत्रों में पतासाजी की।
खेत में भी जाकर देखा था। थाना प्रभारी विरेंद्र चंद्रा ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे गांव के सरपंच ने खेत में एक महिला की अधजली लाश की सूचना दी थी। लाश के आसपास घास भी जल हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।