sukanya samriddhi yojana: भारत सरकार द्वारा लड़कियो को प्राथमिकता देते हुए उनके लिए समय समय पर ऐसे कई तरह की स्किम को लेकर आते रहती है जिसमे वह बड़े होते तक लखपति आसानी से बन जाएँगी भारत सरकार की सबसे फेमस और चर्चित योजना है जिसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है जिसमे आपको अब 1अप्रैल से नए इंट्रेस्ट रेट sukanya samriddhi yojana interest rate को अब बढ़ा दिया गया है जो पहले से काफी अधिक बढ़ते क्रम में है। आइये जानते है इसके बारे में और अधिक।
यह भी देखे:- Milind Gaba ने लाइव कंसर्ट में सुनाया “श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में” झूम उठे फेन्स
sukanya samriddhi yojana details
आपको बता दे की अब सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंको में अपनी छात्राओ के नाम पर अब 250रु में अकाउंट को ओपन कर सकते है जिसमे 15 से 20 साल होते तक छात्रा लखपति बन सकती है आइये जानते है।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Fronx: मारुती की इस कार में मिल रहे है हाईटेक फीचर्स नही है अभि तक कोई कार में
सुकन्या समृद्धि योजना में अब 1अप्रैल के बाद से 8प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
सुकन्या योजना का अकाउंट अब 250 रूपए में भी खोला जा सकता है।
इसमें 1 साल में 1.5लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है।
इसमें खाता खोलते समय खास कर बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट लगता है।
इस स्किम को पोस्ट ऑफिस या बैंक में भी आसानी सइ खोला जा सकता है
सुकन्या समृद्धि योजना की अधिक् जानकारी के लिए CLICK HERE
यह भी देखे:- Neha Malik के इस नए फोटोशूट से मची इंटरनेट पर सनसनी