Sunroof Car: बढ़ती कार और ऑटोमोबाइल Automobile की डिमांड को देखते हुए कई तरह के अपडेट्स आते रहते है जिसके लिए एक फीचर्स यह भी जिसे सनरूफ़ भी कहा जाता है जिसके आज हर युवा वर्ग दीवाना होते चले जाते है लेकिन सनरूफ़ क्यों लजाया जाता है यह बहुत कम लोगो को पता होता है अक्सर सनरूफ़ से बच्चों और युवाओ को बाहर निकलते देखा होंगा लेकिन ऐसा नही है आइये देखते है।
यह भी देखे:- आखिर Sunroof होता क्यों है गाड़ी में ? जाने आखिर क्यों दिया होता है, देखे
Twitter खरीदते ही मुस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को हटाया, सूत्र
हम सबसे कम बजट वाली कार जिसमे सनरूफ़ लगा हुआ मिलेंगा जिसका नाम Hyundai i20 जो अपनी अलग ही हैचबैक कार में से एक मानी जाती है जिसमे कई तरह के फीचर्स भी दिए हुए है इसके साथ ही इसमें अलग वेरिएंट भी मौजूद है।
इसके वेरिएंट की बात करे तो यह ट्रिम Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में इस तरह से उपलब्ध है जिसके चलते इसकी डिमांड भी बहुत अधिक होते चले जाती है इस लिए इस त्योहारो के सीजन में इस कार के साथ कई तरह के डिस्काउंट उपलब्ध भी करवाये गए है।
यह भी देखे:- Rare Note: यह 500 रूपए का नोट है बड़ा कमाल का, बना देता है मालामाल
Auto News: 10 लाख रूपए तक मिल रही है 7सीटर कार, मिल रही है सभी जगह
इसके कीमत की बात करे तो यह एक्स शोरूम द्वारा 7 लाख रूपए से 11 लाख रूपए तक की अलग अलग फीचर्स वाली कार मौजूद है इसके माइलेज की बात करे तो यह भी बहुत दमदार है ।
अलग अलग ट्रांसमीटर में 5 से 6 गियर बॉक्स देखने के लिए मिकते है जिसके साथ ही इसके लीटर कैपिसिटी भी अलग अलग होती है ।
इसके माइलेज की बात करे तो यह पेट्रोल में 20 तो डीजल में 25 का माइलेज देती है जो ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इस तरह से यह माइलेज के लिए भी अधिक पसंद किया जाता है।
इसमें कई तरह के सेफ्टी फीचर्स जैसे छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलते है।