Sunroof in car: भारत में अधिक फीचर्स वाली कार का क्रेज जोरो पर है जिसके चलते जब हम कार खरीदते है तो हम कई तरह के फीचर्स देखते है जिसमे एक तरह से सनरूफ़ भी होता है। लेकिन सनरूफ़ के बारे एम् कुछ लोगो को नही पता होता है की ये दिया क्यों होता है।
जो कार खरीदते समय इसकी अधिक डिटेल्स निकलते है या जिन्हें कार के बारे में पता होता है अक्सर उन्ही लोगो को पता होता है की सनरूफ़ दिया क्यों होता है हम यह सनरूफ़ के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप निचे देख सकते है।
Advantage of Sunroof
आईये देखते है बड़ी से बड़ी लक्सरी कार मइ सनरूफ़ होता है सनरूफ़ इस लिए दिया जाता है क्यों की हम जब भी काफी धुप में गाड़ी करते है तो हमारी गाड़ी का टेम्प्रेचर अधिक हो जाता है विंडो ओपन करने के बाद भी नेचुरल हवा नही आती है जिसके लिए यह सनरूफ़ ओपन करने से चलती गाड़ी में नेचुरल हवा आती है जिसके बाद यह पहले जैसी हो जाती है।
Disadvantage Of Sunroof
कार में दिए गए सनरूफ़ में से अक्सर लोगो को बहार निकलते हुए देखा होंगा जिसकी देखा सीखी सभी लोग करते है लेकिन ऐसा नही करना चाइये, चाहे बच्चे कितनी भी जिद कर ले उन्हें बहार नही निकलने देना चाइये अगर बहार निकले व्यक्ति को कोई परेशानी हो तो। अगर चलती कार में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर किसी तरह की दुर्घटना हो सअक्ति है इस लिए ऐसा न करे।