देश भर में तरह तरह की बाइक लांच हओ रही हऐ ऐसे ही एक Super Bike जिसका नाम Superleggera V4 है जो लांच हो चुकी है इसकी खासियत इसका कम वजन का होना ही नही है इसका धांसू लुक और इसमें दिए जाने वाली बेहतरीन फीचर्स भी है। इसका मुकाबला कई सुपर बाइक से है लेकिन यह सबसे हलकी बाइक का ख़िताब लेने में लगी हुई है।
बढ़ते सुपर बाइक का क्रेज जोरो पर है और डुकाटी का दावा है की इसने सबसे हलकी बाइक लांच की है जिसका इंजन 1000 सीसी का बताया जा रहा है यह सुपर बाइक Superleggera 4v का वजन 152 किलो बताया जा रहा है।
यह भी देखे:- टीवीएस ने लांच की नई TVS Ronin 225, देती है सुपरबाईक को टक्कर, जाने खास फीचर्स।
Today Betul Mandi Bhav: आज का बैतूल मंडी भाव 14/10/2022
इस सुपर बाइक की पहली सेल यूनिट बेल्जियम के फिलिप वैन शील नामक व्यक्ति ने की गयी है। यह बाइक हलकी होने की वजह से इसकी रोड ग्रिप भी काफी हलकी है और यह चलने में भी काफी दमदार लुक के साथ दिया गया है।
सबसे पहले पिनेकल कंपनी की पैनिगेल का कहना था की सबसे हलकी हमारी बाइक है लेकिन डुकाटी ने इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है यह पेनिगेल से 11 किलो हलकी है इसमें 4 सिलेंडर का इंजन लगा हुआ है इसकी स्पीड भी काफी बेहतरीन है जो बाकि अन्य बाइक से अधिक है।
फीचर्स
बाइक की बॉडी कार्बन फाइबर से बनी है.
बाइक रेडिएटर पर फैन दिया गया है जिससे गाड़ी ज्यादा गर्म न हो.
यह भी देखे:- Tata Blackbird SUV आ गयी है अब क्रेटा को टक्कर देने, मचाएंगी धूम
Monalisa New Photo: मोनालिसा ने रखा करवा चौथ का व्रत, शेयर की पति के साथ बेचतर फ़ोटो
बाइक का इंजन 220 बीएचपी की पावर और 116 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.
मैनुअल और ऑटो एडजस्टेबल क्लच.
रेस डिस्प्ले जिसमें वेदर, स्पीड, टाइम, जैसी कई जानकारियां देख सकते हैं।
कीमत
इस बाइक की कीमत की बात करे तो यह बाइक अभी विदेशो में ही चलना शुरू हुआ है और देश में शुरू होने पर इसकी कीमत इतनी अधिक हो जाएँगी जितनी कीमत अदा कर एक बंगला आ जायेंगा।
इसकी कीमत 76 लाख रुपए लेकिन इंडिया में इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के बाद ये मोटरसाइकिल 1 करोड़ से ज्यादा की पड़ेगी. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि भारतीय बाजार के लिए इसकी कीमत क्या रहने वाली है या इसके मॉडल में कोई बदलाव किया जाएगा क्या. हालांकि कंपनी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की केवल 500 यूनिट ही तैयार की जाएंगी।