Super Splendor Xtec में मिलते है स्मार्टफोन वाले यह फीचर्स। ऑटोमोबाइल की बढ़ते मार्केट में Hero Motocorp ने अपने नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जिसमे इस बाइक को पूरी तरह से अपडेट कर के यह मार्केट में इसका इस्तेमाल किया जाता है जो पूरी तरह से स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी पर आधारित की गयी है।जिसमे आपको कई तरह के ऐसे फीचर्स के साथ देखने के लिए मिल रही गई जितना आपको अन्य किसी बाइक में देखने के लिए नही मिलने वाला है।
यह भी देखे:- Honda CB350 को लांच से पहले ही तस्वीरे हो रही गई लिक
Hero Super Splendor Xtec
Table of Contents
यह बाइक को पूरी तरह ने नए लुक में लाया गया है जिसमे 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो 10.7bhp का पॉवर और 10.6nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता गई इसमें 5स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स को देखा जाता है। इसके साथ ही इसमें मिलने वाला माइलेज भी काफी दमदार है जो 68किमी प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करता है।
कंपनी ने यह भी बताया है की इसमें पुराणी वाली बाइक से थोड़े बदलाव किये गए है जो आपको अपडेट वर्जन में और भी बेहतर मिलने वाले है जिसे देख कर अप नए बाइक का पूरी तरह से अंदाजा लगा सकते है
कीमत
हीरो की इस बाइक को दमदार लुक से पूरी तरह सजी और अपने आकर्षण लुक को अपना बनाने के लिए यह बाइक की कीमत के बारे में देखते है तो इसमें 83.368रूपए एक्स शोरूम द्वारा इस बाइक को बेच जा रहा है।
यह भी देखे:- Maruti Suzuki Jimny ने फिर से महफ़िल लूटने में नही की कोई कमी, इस लिए है सबसे अधिक पसंद
स्मार्ट फीचर्स
हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक् में आपको स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले है जिसमे आपको ब्लुटूथ कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने के लिए बड़ी और डिजिटल एलईडी का इस्तेमाल किया गया है।जो यह पूरी तरह से मॉनिटरिंग करती है। इस एलईडी में SMS और मिस्ड काल जैसे और भी कई तरह के नोटिफिकेशन देखने के लिए भी मिलते है जो काफी अधिक दमदार होते नजर अअ रहे है।