Tata Blackbird SUV टाटा की एक नई बेहतरीन एसयूवी कार है जिसका नाम ब्लैकबर्ड के नाम से मसहूर है जो मार्केट में कई सारी कार्स को टक्कर देने के लिए मजबूत है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से किया जा रहा है नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है यह 4.3मीटर लंबी भी हो सकती है।
यह भी देखे:- Monalisa New Photo: मोनालिसा ने रखा करवा चौथ का व्रत, शेयर की पति के साथ बेचतर फ़ोटो
New Bike: छुपके के लांच की इस कंपनी ने बाइक, देती है इन बाइक्स को टक्कर।
टाटा की इस कार को ब्लैक चिड़िया के नाम से भी पहचाना जा रहा है। और बताया यह भी जा रहा है की यह नेक्सओं के बेसपर भी आधारति है। इसमें स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन मिलने की संभावना भी है।
ब्लैक चिड़िया में और भी कई तरह से अन्य फीचर्स भी दिए हुए है इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है. यह इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा। इसे लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा।ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं।
यह भी देखे:- Maruti Ertiga को अब घर ले आये मात्र 2 लाख रूपए की कीमत अदा कर, जाने आखिर कैसे।
Business Idea : आज ही शुरू करे 5 हजार रूपए की यह लागत से बिज़नेस जोरदार होंगी कमाई।