TATA Motors Harrier: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई चमचमाती एसयूवी की टाटा हैरियर की 1लाख से अधिक की यूनिट सेल कर दी है यह कंपनी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए है इसका ऐलान किया गया है। यह कार SUV Nexon और three-row SUV सफारी के बिच में रहने वाली पोजीशन कार है इसे सबसे पहले साल 2019 में लांच किया गया था जिसके बाद अब इसे इतना अधिक् पसंद किया है की 1लाख से अधिक कई यूनिय सेल कर दी है।
यह भी देखे:- Hero Splendor Plus Xtec के नए मॉडल को 100सीसी सेगमेंट में ख़रीदे शानदार ऑफर के तहत
टाटा हैरियर की शुरूआती कीमत एक्स शोरूम के द्वारा 17 लाख से 23.50लाख रूपए तक बताई जा रही है इसे खरीदने पर यह ऑन रोड आकर इसकी कीमत बढ़ जाती है इस तरह से इस कार में 5सीटर बैठने की उत्तम व्यवस्था है जो काफी कंफर्टेबल है।
यह भी देखे:- Shweta Tiwari की ‘Sunshine’ वाली फ़ोटो ने लूटी महफ़िल
TATA Motors Harrier 1 lakh Units Sales Milestone
Table of Contents
टाटा कंपनी से ऑफिसियल तरीके से कहा है की उन्होंने TATA Harrier की 1लाख से अधिक यूनिट सेल कर दी है इतना ही नही इसमें बेचने पर इस कार ने माइलस्टोन अचीव कर लिया है। और भारतीय युवा दिलो पर राज भी कर लिया है।
Engine & Variant
टाटा हरियर में 6 अलग अलग वेरिएंट उपलब्ध है इसमें रेड डार्क और डार्क एडिशन मिलता है इसके साथ ही इसमें 5 लोगो की बैठने की उत्तम व्यवस्था है इसमें 2लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है जो इसे काफी अधिक पॉवर देती है।
यह भी देखे:- Artificial intelligence की मदद से बनाया धोनी और कोहली का हॉलीवुड वाला अवतार, आपको कैसा लगा
Safety Features
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए आपको 6 एयरबैग दिए गए हैं और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी (ESC) सभी वेरिएंट में ऑफर किया गया है, 360-डिग्री कैमरा EBD के साथ ABS हिल-होल्ड और हिल-डिसेंट कंट्रोल सिस्टम और ADAS (Advanced Driver Assistant Systems) वाला फीचर भी दिया गया है।
यह भी देखे:– Viral Video: Maan Meri Jaan गाने पर बच्चे ने गाया गाना ओरिजनल गाने को भूले फेन्स