Tata Tiago Electric: टाटा ने अपनी नई कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हाल ही में लांच की है जिसमे टाटा की यह पहली इलेक्ट्रिक कार होने के कारन इसकी जमके बुकिंग होने लगी है जिसके चलते टाटा की वेबसाइट ठप हो गयी है इससे अच्छा रिस्पॉन्स आने की वजह से टाटा बहुत खुश है और अब वेबसाइट को बुकिंग करने के लिए फिर से शुरू कर दी गयी है।
यह भी देखे:- Shweta Tiwari New Photo: श्वेता तिवारी ने दिखाया जलवा फेन्स हुए बेकाबू।
Low Budget Electric Scooter: कम कीमत वाली अधिक फीचर्स बैट्री पिकअप देती है यह स्कूटर।
टाटा के निदेशक ने बताया की , हजारो ग्राहक एक ही साथ में टाटा टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग के लिये वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करने लगे थे जिसके कारन यह वेबसाइट स्लो और ठप हो गयी थी लेकिन अब इसे ठीक कर दिया है और बुकिंग फिर से शुरू कर दी गयी । यह हमारे लिए एक बहुत ही ख़ुशी की बात है जो हमें इतना अच्छा रिस्पॉन्स देखने के लिए मिला है।
यह कार की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू कर दी गयी थी लेकिन यह कार की डिलेवरी जनवरी के शुरुआत में की जाएँगी। जिसके लिए अभी से इसे हाथो हाथ बुकिंग करने के लिए ग्राहकों द्वारा भीड़ मची हुई है। ग्राहकों द्वारा इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट के जरिये की गयी।
यह भी देखे:- Sapna Choudhary New Song: आ रहा है सपना चौधरी का नया गाना, बेसब्री से है इंतजार।
Royal Enfield GT 650 आ गयी है अब अपने नए अवतार में, फीचर्स भी है बेहतर
Tata Tiago रेंज
टाटा कई इस कार में दो बैटरी पैक के साथ दिया गया है. इसमें IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग का ऑप्शन के साथ दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ टियागो ईवी की रेंज 315 किलोमीटर तक होंगी. टाटा ने इस टियागो ईवी को 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ दिया गया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर बताई गई है.
Tata Tiago Electric Price
टाटा की हर कोई कार लाजवाब है जिसके लिए इसे खरीदने के लिए होड़ मच जाती है टाटा ने टियागो ईवी में ऑफर निकाला जिसमे शुरआती 10,000 ग्राहकों को यह कार 8.49 लाख रुपये कीमत रखी गयी थी। जिसके बाद इसकी कीमत एक्स शोरूम द्वारा कीमतें 11.79 लाख रुपये तक जाती हैं।
आपको बता दे की आप टाटा के किसी भी शोरूम या वेबसाइट पर जाकर 21000 रूपए का टोकन पर यह कार बुक कर सकते है इसे दिसंबर में टेस्ट ड्राइव के लिए लिया जायेंगा।