Tax saver FDs: 8.1% interest rates में 5 साल बाद मिलता है सबसे तगड़ा ब्याज, यह रही लिस्ट, आज हर किसी के पास बैंक बैलेंस होता है उसे मेंटेन करने के लिए वह फिक्स डिपॉजिट का सहारा लेने लगता है लेकिंन बैंक द्वारा उन्हें अधिक लाभ का फायदा नही होता है जिसके लिए नार्मल व्यक्ति से अच्छा सीनियर सिटीजन को फिक्स डिपॉजिट का ब्याज अधिक मिलता है जिसमे आपको 5 साल बाद अच्छा ब्याज देखने के लिए मिल जाता है।इस तरह से है नई लिस्ट
यह भी देखे:- Kotak Bank में अब घर बैठे Open कर सकते है Account नही लगेंगा कोई चार्ज
इस लाभ का फायदा उठाने के लिए सबसे अधिक् सीनियर सिटीजन इस स्किम का लाभ सभी बैंको द्वारा लेते है जिसमे सबसे अधिक् सरकारी पेंशन धारक होते है जो सरकारी कर्मचारी होने पर वह रिटायर्ड होने के बाद इस पेंसन का लाभ फिक्स डिपॉजिट के जरिये लेते है।
कितनी होनी चाहिए उम्र और क्या है टैक्स सेवर फिक्स डिपॉजिट के आकर्षक नियम?
सीनियर सिटीजन 60 साल की उम्र वाले लोग होते है यह 5 साल की स्किम का लाभ सीनियर सिटीजन ही अधिकतर लेते है जिसकी वजह सइ इन्हें बैंक tax-saver fixed deposits में प्री मेच्योर विड्रॉल की सुविधा नहीं देते हैं।
यह भी देखे:- Malaika Arora की बहन Amrita Arora है हुश्न की परी, दिखाया फिर सोशल मीडिया पर जलवा
अलग अलग बैंकों में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर इतना मिल रहा है ब्याज दर
अलग अलग बैंको द्वारा इसके मिलने वाले प्रतिशत को समय समय पर बदला जाता है जिसके लिए आप अपने बैंक या नजदीकी बैंक जाकर इसका लाभ के बारे में पूछ सकते है।