तेज रफ़्तार बस पलटी, 15 से अधिक लोग घायल, प्राथिमक उपचार जारी। बैतूल सारणी जा रही एक प्राइवेट बस तेज रफ़्तार से खाई में जा गिरी जिससे बस में सवार 18 महिलाओ में से 15 महिला घायल हो गयी जिनका नजदीकी घोड़ाडोंगरी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है यही नही आपको बता दे की इसमें सभी को मामूली चोट आई है किसी भी तरह की कोई अधिक हानि नही पहुची है।
आपको बता दे की सभी सवारी पाथाखेड़ा बस स्टेण्ड से बैठी थी जो काली माई बस स्टॉप पर उतरने वाली थी यह सभी महिलाये मजदुर वर्ग की थी जो किसी प्रोग्राम में कार्य हेतु जा रही थी यही नही आपको यह सभी 18 महिलाये बैठी थी जिसमे से 15 महिलाओ को चोट आई है।