life insurance: टर्म इंश्योरेंस प्लान एक प्रकार की शुद्ध जीवन बीमा पॉलिसी है, जो एक निश्चित ‘अवधि’ के लिए कवरेज प्रदान करती है.
यदि बीमा पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो मृत्यु लाभ के रूप में नामित व्यक्ति को एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है.
किसी अन्य प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी की तुलना में एक टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉकेट-फ्रेंडली प्रीमियम पर आसानी से उपलब्ध होता है.
कोरोना महामारी के बाद हेल्थ इंश्योरेंस की डिमांड जहां एक तरफ बढ़ी है वहीं टर्म इंश्योरेंस की मांग भी तेजी से बढ़ी है.
भागमभाग कि जिन्दगी में अब ज्यादातर नौकरीपेशा लोग टर्म इंश्योरेंस को प्राथमिकता दे रहे हैं.
क्या है फायदा
यदि आपके परिवार में आप अकेले कमानेवाले हैं, तो एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के ज़रिए आपके परिजनों को आपकी मृत्यु के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करने
किसी भी तरह के आर्थिक नुकसान के खिलाफ उन्हें सुरक्षित करने में आप मदद कर सकते हैं. आपके परिवार के लिए चिंता-मुक्त फायनेंशियल भविष्य उपलब्ध कराने में यह पॉलिसी आपको सक्षम बनाती है.
आप आसानी से इन टर्म इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत तुलनात्मक रुप से छोटे प्रीमियम का भुगतान कर एक महत्वपूर्ण लाइफ कवर ले सकते हैं.
पॉलिसी लेने के पहले ध्यान दें
इससे पहले कि आप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी चुनें, आपको आपके परिवार और आपकी फायनेंशियल (आर्थिक) ज़रुरतों और आवश्यकताओं को पूरी तरह समझ लेना चाहिए.
आप जो भी पॉलिसी चुनें उसमें पर्याप्त लाइफ कवर होना चाहिए जो आपकी ग़ैर-मौजूदगी में आपके परिवार की जरुरतों की अच्छी तरह देखभाल करने के लिए काफी रहे.
टर्म प्लान में किस तरह से हुई मृत्यु होती है कवर
टर्म प्लान में प्राकृतिक मृत्यु या स्वास्थ्य कारणों से होने वाली मृत्यु कवर होती है. गंभीर बीमारी से मृत्यु होने पर भी क्लेम का पैसा लाभार्थी को मिलता है.
टर्म प्लान लेने वाले की एक्सीडेंट में मृत्यु भी पॉलिसी के तहत कवर होती है.