Thar का पत्ता साफ करने आ गयी है Jimny, बढ़ा दिया है 35 हप्तो का वेटिंग पीरियड, अभी कुछ समय से महिंद्रा थार का दबदबा हुआ करता था जिसके बाद मारुती सुजुकी ने अपनी नई जिमनि को मार्केट में लांच करने के बाद थार को काफी सदमा लगने वाला है जिमनि को जनवरी से बुकिंग के लिए शुरू कर दिया था जिसके बाद से आज तक 31हजार की बुकिंग शुरू हओ चुकी थी।
यह भी देखे:- MS DHONI और Priyanka Jha की लव स्टोरी को लेकर सचिन के पास गए थे सिफ़ारिश लेकर
मारुती जिमनि को इंडियन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए उतार दिया है जिसके बाद से ही इसमें 2 वेरिएंट लांच किये गए है जिसमे अल्फ़ा वेरिएंट की डिमांड इस समय मार्केट में काफी तेजी से बढ़ते जा रही है इसकी शुरूआती कीमत12.74लाख रूपए से शुरू की गयी है।
Jimny का वेटिंग पीरियड 35 हफ्तों तक बढ़ा
जिमनी को खरीदने के लिए ग्राहक द्वारा सबसे पहले यह देखा जाता है की इसकी डिलिवरी कब होंगी आपको बता दे की खबरे यह भी सामने आ रही है किनिस कार की वेट्टिंग पीरियड 35 हफ़्तों का है लेकिन इसकी बुकिंग जनवरी से शुरू कर दी है जिसमे कंपनी के द्वारा अब अनविल कर दिया है की इस कार की बुकिंग 7 से 8 हफ़्तों में कर दी जाएँगी।
यह भी देखे:- ROYAL ENFIELD का 1986 का बिल हो रहा है तेजी से वाइरल, फेन्स ने पूछा पेट्रोल कितने रु प्रति लीटर था?
बेस वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख से शुरू
भारतीय मार्केट में इस कार को लांच कर दिया गया है इसके 2वेरिएंट अलग अलग लांच किये गए है यह 4 सीटर सिटिंग के साथ आती है इसके इंजन की बात करे तो यह 1462cc का इंजन मिलता है जो 103.39bhpका पॉवर जनरेट करने में मदद करता है इसमें कार की शुरुआत कीमत 12.74लाख रु से बेस वेरिएंट में आती है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05लाख रूपए तक जाती है इसके माइलेज की बात करे तो यह 16.94 kmpl तक देती है।
यह भी देखे:– Maruti Suzuki की इस कार ने अपने ही ग्रैंड विटारा को किया फेल, बिक चुकी है इतने यूनिट