Tomato Price: टमाटर की कीमत हुई 40रु प्रति किलो लेकिन अब रूलायेंगा प्याज, आज जनता कइ जीवन का एक मुख्य हिस्सा बन्ने वाले टमाटर की कीमत तेजी से बढ़ने के बाद अब धीरे धीरे कम होते जा रही है अब मध्यमवर्गीय लोगो के जीवन में यह अब आम हिस्से की तरह बनते जा रहा है लेकिन कुछ समय पहले टमाटर ने पूरी तरह से लाल कर दिया गया था जिसके बाद से ही बहुत से लोगो को काफी तरह की परेशानियो का सामान करना पढ़ा था।
यह भी देखे:- Lottery News: पहले ही बार में युवक ने जीत 34 लाख रूपए का लॉटरी, साथी दोस्त से पूछा इसके बारे में।
एक खबर सामने आ रही है की, National Cooperative Consumers’ Federation of India (NCCF) और National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd (NAFED) के द्वारा बताया गया है 40रु प्रति किलो के भाव से टमाटर को अब मार्केट में बेचा जाना है जिसके बाद अब धीरे धीरे टमाटर की खरीद पर मंडियों में काफी अधिक भीड़ देखने के लिए मिल रही है।
यह भी देखे:- Hyundai Venue Knight Edition हुई लांच, कीमत है मात्र 10लाख रूपए
Onion Price: टमाटर के बाद अब प्याज के दाम बढ़ने की आशंका !
टमाटर की कीमतें अब जाकर कहीं कम होने लगी हैं।हालांकि अब भी टमाटर 100 रुपये किलो से अधिक में बिक रहा है। इस बीच प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। टमाटर की तरह प्याज की कीमतें आसमान में न पहुंचे, इसके लिए सरकार पहले से अलग – अलग कदम उठा रही है।
यह भी देखे:- Mahindra XUV700 दे रही है Free Service सुविधा, यह है खास वजह
सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा दिया है। शनिवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार 31 दिसंबर तक प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाएगी। यानी प्याज को विदेश में बेचने पर विक्रेता को फीसदी शुल्क सरकार को देना होगा।
यह भी देखे:– Malaika Arora Breakup पर नही तोड़ी अभी तक चुप्पी, Arjun Kapoor मना रहे है अकेले वोकेशन