हाल ही में Toyota ने अपनी पहली CNG कार को लांच किया है जो Toyota Glanza CNG है यह कार प्रीमियम हैचबैक के साथ उपलब्ध होती है जिसके साथ ही इसकी कई तरह की अन्य फीचर्स मिलते है बताया जा रहा है की यह S और G यह दो मॉडल में उपलब्ध करवाई जाएँगी जिसकी कीमत भी अलग अलग रखी हुई है।
यह भी देखे:- Maruti Alto को अब खरीद सकते है मात्र 2 लाख रूपए के अंदर, कहा और कैसे?
Rare Note: यह अद्भुत नोट बदल देंगा आपको किश्मत, आखिर कैसे
टोयोटा ग्लांज़ा सीएनजी में S की कीमत 8.43लाख रूपए और G की 9.46 लाख रूपए एक्स शोरूम द्वारा है यह पेट्रोल वेरिएंट से 65 हजार रूपए अधिक कीमत है इसे आप ऑनलाइन 11 हजार रूपए की मदद से बुक करवा सकते है यह टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार में से एक है जिसकी डिमांड इन दिनों बहुत तेजी से होने वाली है।
Toyota Glanza CNG Mileage
टोयोटा की यह सीएनजी कार में 1.2लीटर का चार सिलेंडर टैंक मिलता है जो पूरी तरह से पेट्रोल वाला है इसके इंजन की बात करे तो यह 77hp का पॉवर और 95.5 nm का टॉर्क जनरेट करती है इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने के लिए मिलता है और इसके माइलेज की बात करे तो यह 30.61किमी तक का प्रति एफिशिएंसी ऑफर करती है।
यह भी देखे:- Maruti CNG Cars: जल्द मार्केट में दिखेंगी मारुती की यह सीएनजी कार, माइलेज भी है दमदार
Maruti Wagon R में मिल रहे है यह सेफ्टी फीचर्स, उड़ा देंगे सबके होश
Toyota Glanza CNG Features
ग्लैन्जा सीएनजी में कोई अधिक बदलाव नही किये गए है जिसमे आपको बता दे की सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग लगे हुए है यह पेट्रोल वेरिएंट वाली कार के जैसे ही है इसमें वॉयस असिस्टेंट, 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन, स्टार्ट/स्टॉप बटन, OTA अपडेट के साथ कनेक्टेड कार टेक, आदि तरह के फीचर्स देखने के लिए मिलते है।
इस कार का मुकाबला हाल ही में चल रहे बलेनो से हो रहा है यह दिखने में बलेनो के टक्कर की ही है।