Toyota Innova Hycross VX, ने मारुती अर्टिगा की बोलती करी बंद, मार्केट में एक तरफ़ा है जलवा। इस समय मार्केट में एक तरफ़ा टोयोटा इंनोवा ह्यक्रोस का जलवा चल रहा है जिसकी सीधी टक्कर मारुती की अर्टिगा से हो रही है इतना ही नही इस कार की डिमांड अधिक होने के साथ साथ इसमें फीचर्स भी कई गुना अधिक मिलते है जिसकी वजह से मार्केट में चल रही यह गाडी की लोकप्रियता कुछ अधिक है।
यह भी देखे:- Multai accident news: मुलताई के मोही पर सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत, बैतूल जाते समय खड़े ट्रक से हुई टक्कर
न्यू Toyota Innova Hycross VX के लग्जरी फीचर्स
Table of Contents
न्यू Toyota Innova Hycross VX के लग्जरी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको काफी सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे ग्रिल के ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, व्हील आर्च क्लैडिंग, पावर्ड टेल-गेट, 18-इंच के अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइड रिटर्न और अवे फंक्शन,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नौ-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर, वेंटिलेटर सीट्स, सॉफ्ट-टच फ्रंट डोर ट्रिम्स, जैसे लग्जरी फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी देखे:- Yamaha R15: Apache को टक्कर देने, काफी कम कीमत में आ रही YAMAHA R15, दे दना दन फीचर्स के साथ
न्यू Toyota Innova Hycross VX का दमदार इंजन
न्यू Toyota Innova Hycross VX के दमदार इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिलता है जो की 2.0 लीटर एनएम का पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। पहले ये 172bhp और 188Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 11bhp और 206Nm का अतिरिक्त आउटपुट जनरेट करता है। इसमें बिजली विशेष रूप से ई-सीवीटी यूनिट के माध्यम से आगे वाले पहियों में भेजी जाती है।
न्यू Toyota Innova Hycross VX की कीमत
न्यू Toyota Innova Hycross VX की कीमत के बारे में बात की जाए तो ये दमदार गाड़ी की कीमत 26.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। यह मॉडल सात और आठ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
यह भी देखे:– Maruti XL7 New MPV Car: ऑटोसेक्टर मे आंधी लाने मार्केट मे जल्द देखने मिलेगी maruti की सनसनाती कार, फीचर्स और माइलेज का क्या कहना