Toyota Mini Fortuner: बढ़ते ज़माने के साथ में आज के युवाओ की भी पसंद काफी बढ़ते जा रही है जिसमे थार, फॉर्च्यूनर, क्रूजर जैसे कार का क्रेज आज के समय में तेजी से बढ़ते जा रहा है जिसमे यह सबसे अधिक युवाओ के लिए ही बनी है यही आज के समय में काफी अधिक तेजी से बढ़ने लगा है इतना ही नही यदि आप फॉर्च्यूनर नही खरीद सकते है है तो ऐसे दिखने वाली इंनोवा ने Urban Cruiser Hyryder को लांच किया गया है।
यह भी देखे:- Bajaj Discover 125cc : ने भरी हुकार, फेल कर दी hero और हौंडा जैसे बाइक को
Urban Cruiser Hyryder की डिजाइन और लुक
Table of Contents
इंनोवा का अर्बन क्रूजर हैरीडेर को खरीदने के लिए काफी ग्राहक इसकी ओर आकर्षित हो सकते है इसमें क्रोम ट्रीटमेन्ट के साथ हेग्जागोनल शेप को दिया गया है जिसमे सामने की ओर का बोनट फ्लेट होने के कारन इसकी डिज़ाइन पूरी फॉर्च्यूनर जैसे ही दिखाई देती है।17-इंच के अलोय व्हील के साथ इसमें 210mm का बड़ा ग्राउंड क्लियरेंस है C शेप वाली ब्रेक लाइट लगी हुई है।
यह भी देखे:- Bajaj की बुलेट ने Royal Enfield को दिया घबरा कर, लांच करने वाला है यह बाइक
Urban Cruiser Hyryder का पावरट्रेन और फीचर्स
Toyota की Urban Cruiser Hyryder मे 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जिसमें नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी शामिल है। Hyryder मे 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा Hyryder मे 360 डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीकी देखने को मिलती है।
यह भी देखे:- Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने 250 रु का करे निवेश, बेटियो को मिलेंगा लाखो रूपए का रिटर्न
Urban Cruiser Hyryder कीमत और माइलेज
इंनोवा के इस क्रूजर कार में आपको बहुत सी ऐसे खासियत देखने के लिए मिलने वाली है जिसमे आपको इसकी कीमत देखे जाने पर यह 10 लाख रूपए से 18 लाख रूपए तक इसकी कीमत जाती है इसके माइलेज की बात करे तो यह 19 से 27 तक का माइलेज ऑफर करती है यह 4 अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध करवाई गयी है।
यह भी देखे:– Hero Hf Deluxe को आप खरीद सकते है 20 हजार रुपय की यह हलकी कीमत पर यहाँ मिल रही है